बोकारो मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर, कोबरा जवान शहीद

Wed 16-Jul-2025,01:08 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बोकारो मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर, कोबरा जवान शहीद Bokaro Naxal encounter 2025
  • बोकारो मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढेर।

  • मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद।

  • जंगल में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन अब भी जारी।

Jharkhand / Bokaro :

Bokaro / बोकारो जिले के गोमिया के जागेश्वर विहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा जंगल में बुधवार सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तड़के करीब 5 बजे शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस और कोबरा 209 बटालियन ने भी मोर्चा संभाल लिया।

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी और झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। दोनों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में से एक वर्दी में था, जबकि दूसरा सामान्य कपड़ों में था। मौके से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है।

इस कार्रवाई के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी शहादत हो गई। जवान और नक्सलियों के शवों को ले जाने के लिए बीएसएफ का हेलिकॉप्टर स्वांग एयरपोर्ट पर उतरा।

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि तेज हुई है। इसी सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस अन्य नक्सलियों की तलाश में जुटी हुई है।