Patna Crime | Bank Manager की Dead Body कुएं से बरामद, CCTV में बड़ा खुलासा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Abhishek Varun missing case: Bank Manager की Dead Body कुएं से बरामद
पटना में मैनेजर की रहस्यमयी मौत से सनसनी।
कुएं से शव बरामद, CCTV से खुला राज।
पुलिस कर रही है साजिश या हादसे की जांच।
Patna / राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की डेड बॉडी एक खेत में स्थित कुएं से बरामद की गई है। अभिषेक पिछले कुछ दिनों से लापता थे, जिससे उनके परिजन और सहयोगी काफी चिंतित थे। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस को मौके से अभिषेक की स्कूटी और उनकी चप्पलें भी बरामद हुई हैं, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि हो गई। अभिषेक पटना के कंकड़बाग इलाके में रहते थे और वहीं ICICI लोम्बार्ड की ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अभिषेक रविवार रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज में वह नशे की हालत में दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अभिषेक रविवार को रामकृष्ण नगर में एक पार्टी में अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए थे। रात 10 बजे पत्नी और बच्चे घर लौट गए लेकिन अभिषेक पार्टी में ही रुक गए। रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया था।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या कोई साजिश।