लखीमपुर में नाबालिग का शव कब्र से बाहर मिलने से मचा हड़कंप
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
दफनाई गई नाबालिग का शव कब्र से एक किलोमीटर दूर मिलने पर ग्रामीणों में दहशत और अनेक चर्चाएँ शुरू।
शव के पास मिली कुदाल से सोची-समझी साजिश की आशंका, पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू की।
परिजन पहुंचे मौके पर, शुक्रवार को किए अंतिम संस्कार के बाद शव दोबारा बाहर मिलने से गहरा आक्रोश।
अपराध / लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत और हैरानी में डाल दिया। सिकंदराबाद श्मशान घाट में दो दिन पहले दफनाई गई 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव कब्र से बाहर निकला मिला। ग्रामीणों द्वारा शव को श्मशान से करीब एक किलोमीटर दूर कलवलाह पर पड़े देखे जाने पर हड़कंप मच गया। सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए। शव के पास कुदाल मिलने से शक की सुई किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर घूम गई है। फिलहाल ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हैं। कुछ इसे काला जादू से जोड़ रहे हैं, तो कुछ किसी आपराधिक मंशा का अंदेशा जता रहे हैं।
परिजन भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। मृतका का अंतिम संस्कार बीते शुक्रवार को किया गया था। परिवार ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, कब्र को खंगालने के स्पष्ट निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका और बढ़ गई है कि घटना सोची-समझी हरकत हो सकती है। नीमगांव पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है जो शव और घटनास्थल की जांच कर कारणों का पता लगाएगी। यह मामला न सिर्फ इंसानियत को झकझोरने वाला है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।