हिंदी विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान का लोकतंत्र में योगदान विषय पर विशिष्ट व्याख्यान बुधवार को
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
पद्मश्री डॉ. मिलिंद कांबळे होंगे मुख्य अतिथि, संविधान उद्देशिका का वाचन, संविधान जागरूकता रैली, प्रश्नोत्तरी का होगा आयोजन
वर्धा, 25, नवंबर 2025: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत संविधान का अमृत महोत्सव वर्ष मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार 26 नवंबर को पूर्वांह्न 11:00 बजे बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समता भवन के प्रांगण में संविधान की उद्देशिका का वाचन किया जाएगा तथा पूर्वाह्र 11:30 बजे ग़ालिब सभागार में कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा की अध्यक्षता में ‘भारतीय संविधान का लोकतंत्र में योगदान’ विषय पर दलित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के संस्थापक अध्यक्ष तथा आईआईएम, जम्मू के अध्यक्ष एवं इंडो-फ्रेंच सीईओ फोरम के सदस्य पद्मश्री डॉ. मिलिंद कांबळे का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का स्वागत भाषण विधि विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. जनार्दन कुमार तिवारी करेंगे। संचालन मराठी साहित्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप सपकाळे करेंगे तथा अनुवाद अध्ययन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. मीरा निचळे आभार ज्ञापित करेंगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा पूर्वाह्न 09:30 बजे संविधान जागरूकता रैली निकाली जाएगी तथा विधि विभाग के विद्यार्थियों के लिए अपराह्न 03:00 बजे विधि विद्यापीठ में संविधान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील विश्वविद्यालय ने की है।