मप्र पूर्व विद्युत वितरण कंपनी में आठ अफसरों समेत बड़े स्तर पर तबादले
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए आठ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार और नई जिम्मेदारियाँ सौंपीं। विभिन्न जिलों के अधीक्षण और कार्यपालन अभियंताओं को रीवा, दमोह, नरसिंहपुर, शहडोल और सिंगरौली में पुनः तैनात किया गया।
जबलपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने प्रशासनिक पुनर्संरचना के तहत बड़े स्तर पर तबादले और अतिरिक्त प्रभारों की घोषणा की है। कंपनी के आठ वरिष्ठ अफसरों को नए दायित्व सौंपे गए हैं, जिनका उद्देश्य क्षेत्रों में कार्यप्रणाली को मजबूत करना और तकनीकी-प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना है।
सबसे महत्वपूर्ण बदलावों में ए.के. निकोसे को महाप्रबंधक पद के साथ अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक का प्रभार दिया गया है। एस.के. गिरिया को मुख्य अभियंता एवं मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, संजय निगम को मुख्य महाप्रबंधक और अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक का प्रभार एक साथ सौंपते हुए जिम्मेदारियों का दायरा बढ़ाया गया है।
इसी तरह, सेवक राम यमदे (सिवनी) और प्रमील कुमार मिश्रा (सतना) को अधीक्षण अभियंता पद से अतिरिक्त मुख्य अभियंता चालू प्रभार की जिम्मेदारी देकर उच्च स्तर के संचालन कार्यों में शामिल किया गया है। अजय दुग्गड़, अवनीश कुमार और विवेक चंद्रा को भी अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च स्तर का तकनीकी व प्रशासनिक प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा क्षेत्रीय बदलावों में दमोह के अधीक्षण अभियंता सुभाष नागेश्वर को रीवा का प्रभार दिया गया है। नरसिंहपुर के अमित कुमार को दमोह भेजा गया है, जबकि सतना के कार्यपालन अभियंता नीलाभ श्रीवास्तव को अधीक्षण अभियंता के रूप में नरसिंहपुर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सिंगरौली के दीपक उइके को शहडोल, सीधी के अजीत सिंह बघेर को सिंगरौली और रहली के लोकेश साहू को जबलपुर का अधीक्षण अभियंता प्रभार सौंपा गया है।
कंपनी प्रशासन के अनुसार, यह बदलाव बिजली वितरण व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता वाला बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। नए दायित्वों से जिलों में कार्यकुशलता और निगरानी क्षमता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।