साउथ अफ्रीका की गुवाहाटी टेस्ट पर मजबूत पकड़, भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा गहराया
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
चौथे दिन साउथ अफ्रीका को 534/5 रनो की बढ़त के बाद पारी घोषित , भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा।
चौथे दिन भारत को बैटिंग में धमाकेदार साझेदारियाँ बनानी होंगी, क्योंकि लक्ष्य बेहद कठिन है।
क्रिकेट / गुवाहाटी में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे और आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अफ्रीकी टीम ने भारत पर 314 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जिससे टीम इंडिया पर लगातार दूसरी हार का खतरा मंडराने लगा है। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 534/5 पर पारी घोषित कर भारत के सामने असंभव जैसा लक्ष्य रखा है।
भारत की पहली पारी 201 पर सिमटी
इससे पहले भारत की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही और टीम सिर्फ 201 रन बनाकर ढेर हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 58 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ अफ्रीकी गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करते दिखे। भारत की इस नाकामी ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 288 रन की विशाल बढ़त दिला दी।
दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज़ शुरुआती सफलता हासिल नहीं कर सके और साउथ अफ्रीका बढ़त को और मजबूत करने में सफल रही।
इतिहास के हिसाब से भारत की राह मुश्किल
चौथी पारी में भारत को बहुत बड़े लक्ष्य का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय पिचों पर 400+ रन का सफल रन चेज बेहद दुर्लभ है। ऐसे में भारत की जीत की उम्मीद बल्लेबाज़ों की लंबी साझेदारियों और धैर्यपूर्ण खेल पर टिकी होगी। मौसम साफ रहने की संभावना है, यानी खेल में बारिश की रुकावट से भारत को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही।