दिशा कार्यकर्ताओं ने निलंबन व निष्कासन के विरोध में देशभर में किया छात्र प्रदर्शन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय में हुई कथित बदसलूकी और एकतरफा कार्रवाई पर जोरदार आपत्ति जताई।
बीबीएयू, लखनऊ में विवाद के बाद दिशा कार्यकर्ता के निष्कासन पर छात्रों ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
दिशा छात्र संगठन ने देशभर के कई विश्वविद्यालयों में कार्यकर्ताओं के निलंबन व निष्कासन के खिलाफ साझा प्रदर्शन किए।
प्रयागराज / इलाहाबाद विश्वविद्यालय और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के निलंबन और निष्कासन के विरोध में सोमवार को देशभर के कई विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन हुए। दिशा छात्र संगठन द्वारा बीएचयू, गोरखपुर विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुंबई विश्वविद्यालय, उस्मानिया विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक समेत कई संस्थानों में एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हाल ही में फैज़ अहमद फैज़ की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगने गए दिशा के छात्रों को प्रॉक्टर कार्यालय में रोककर कथित रूप से अपमानजनक भाषा का सामना करना पड़ा था। इसके बाद संगठन के कुछ छात्रों को निलंबित कर दिया गया, जिसके विरोध में परिसर में आंदोलन जारी है। इससे पहले दिशा के छात्र चंद्रप्रकाश के साथ सुरक्षा गार्ड द्वारा कथित दुर्व्यवहार के बाद छात्रों ने प्रतिवाद किया था, जिसके चलते चंद्रप्रकाश और दिशा की एक अन्य कार्यकर्ता निधि को भी निलंबित किया गया।
बीबीएयू, लखनऊ में भी परिसर के सांप्रदायिक माहौल को लेकर तनाव बढ़ा। छात्रों द्वारा एक धार्मिक आयोजन के विरोध में आवाज उठाने पर दिशा के कार्यकर्ताओं और एबीवीपी के सदस्यों के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि विवाद के दौरान दिशा के कार्यकर्ता रितेश पर कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसे निष्कासित कर दिया।
देशभर में जारी इन प्रदर्शनों के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालयों में सामाजिक स्पेस लगातार घट रहा है और असहमति की आवाज़ों को दबाने की कोशिशें तेज हो रही हैं। संगठनों ने छात्रों और युवाओं से अपील की कि परिसर में विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एकजुट होकर आंदोलन जारी रखा जाए।
ग्रुप में जुड़ने और दूसरों को जोड़ने के लिए लिंक को शेयर करें-
http://https://whatsapp.com/channel/0029Va65cIl96H4RhFV25v2I