Ethiopia Volcano : इथियोपिया ज्वालामुखी राख से भारत में असर बढ़ा, दिल्ली-NCR में अलर्ट जारी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
इथियोपिया के 12,000 वर्षों बाद फटे हेली गुब्बी ज्वालामुखी की राख दिल्ली-NCR सहित कई भारतीय शहरों तक पहुँच गई। मौसम विभाग और प्रदूषण एजेंसियाँ हवा में सल्फर डाइऑक्साइड और राख के प्रभाव को लेकर लगातार निगरानी कर रही हैं। राख के कारण उड़ानों पर असर बढ़ा, एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी और कई फ्लाइट्स के मार्ग बदले गए।
अफ़ार क्षेत्र/ इथियोपिया के हेली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी के ऐतिहासिक विस्फोट के बाद उठी राख और गैसों का गुबार अब भारत तक पहुंच गया है। 12,000 वर्षों से शांत यह ज्वालामुखी 23 नवंबर को अचानक फट पड़ा, जिससे भारी मात्रा में राख और सल्फर डाइऑक्साइड हवा में फैल गया। सोमवार रात लगभग 11 बजे यह राख दिल्ली-NCR के आसमान में दर्ज की गई, जिससे वायु गुणवत्ता पर स्पष्ट प्रभाव नजर आने लगा।
मौसम विभाग इस स्थिति पर लगातार निगरानी कर रहा है और इसे एक दुर्लभ वैश्विक पर्यावरणीय घटना बताया है। वहीं एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है क्योंकि राख के कण विमानों के इंजन और उड़ान मार्गों को प्रभावित कर सकते हैं। कई फ्लाइट्स में लेट होने और रूट बदलने की जानकारी सामने आई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि हवा की तेज़ धाराओं के कारण यह राख भारत के अन्य उत्तरी और मध्य हिस्सों तक भी धीरे-धीरे फैल सकती है। लोग बाहर निकलते समय मास्क पहनने और सामान्य सावधानियाँ बरतने की सलाह दी जा रही है।