भोपाल में ‘रन फॉर साइबर अवेयरनेस’: सीएम मोहन यादव ने दी हरी झंडी, साइबर सुरक्षा माह में जागरूकता अभियान तेज

Wed 29-Oct-2025,01:28 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भोपाल में ‘रन फॉर साइबर अवेयरनेस’: सीएम मोहन यादव ने दी हरी झंडी, साइबर सुरक्षा माह में जागरूकता अभियान तेज Run For Cyber Awareness Bhopal
  • सीएम मोहन यादव ने ‘रन फॉर साइबर अवेयरनेस’ को दी हरी झंडी.

  • साइबर सुरक्षा माह में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला.

  • डिजिटल सुरक्षा के प्रति जनता को किया जा रहा जागरूक.

Madhya Pradesh / Bhopal :

Bhopal / भोपाल में आज सुबह एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित “रन फॉर साइबर अवेयरनेस” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन राजधानी के अटल पथ स्थित प्लेटिनम प्लाजा से शुरू हुआ और इसका उद्देश्य था — जनता को साइबर अपराधों से बचाव और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना।

अक्टूबर माह को पूरे देश में साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है, और इसी श्रृंखला में मध्य प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में कई जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इनमें कार्यशालाएं, व्याख्यान, स्कूल और कॉलेजों में विशेष सत्र, तथा सोशल मीडिया कैंपेन शामिल हैं। इसी के अंतर्गत भोपाल में यह “रन फॉर साइबर अवेयरनेस 2025” का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि “साइबर सुरक्षा आज के डिजिटल युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जब हम टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं, तो हमें उसके खतरों से भी जागरूक रहना चाहिए।” उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधों से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका “जागरूकता” ही है। अभियान के दौरान नागरिकों को फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, OTP फ्रॉड, और डाटा चोरी जैसे साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए। लोगों को यह समझाया गया कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी या बैंक विवरण साझा न करें, और हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।

यह रन न केवल एक फिटनेस इवेंट था, बल्कि समाज को डिजिटल रूप से सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम भी था। मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से यह संदेश दिया गया कि “सुरक्षित समाज की शुरुआत, साइबर जागरूकता से होती है।” इस अभियान ने यह भी साबित किया कि जब सरकार और जनता एक साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं रहती।