भारतीय युवा दार्शनिक पुरस्कार से शोधार्थी ओमप्रकाश बौद्ध सम्मानित
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Omprakash Bauddh philosopher award
ओमप्रकाश बौद्ध को प्रो. अशोक कुमार चटर्जी युवा दार्शनिक पुरस्कार.
भगवान बुद्ध और सामाजिक सद्भाव विषय पर सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र के लिए सम्मान.
वर्धा विश्वविद्यालय के शोधार्थी की राष्ट्रीय अधिवेशन में उपलब्धि.
Wardha / महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के दर्शन एवं संस्कृति विभाग के शोधार्थी ओमप्रकाश बौद्ध कों प्रो. अशोक कुमार चटर्जी युवा दार्शनिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार दर्शन परिषद मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के 21वें राष्ट्रीय अधिवेशन एवं संगोष्ठी में प्रदान किया गया. यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है.
इस वर्ष यह पुरस्कार ओमप्रकाश बौद्ध के शोधपत्र 'भारतीय ज्ञान परम्परा और भगवान बुद्ध का सामाजिक सद्भाव विषय पर प्रदान किया गया'. विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज तथा सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री सुधीर भाई गोयल ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया.
अधिवेशन में दर्शन परिषद, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष प्रो. भरत तिवारी, महासचिव प्रो. श्रीकांत सहित 15 राज्यों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. बता दे की ओमप्रकाश बौद्ध ने अपनी प्रारंभिक एवं स्नातक तक की शिक्षा श्रावस्ती से प्राप्त की. वें बौद्ध धर्म-दर्शन में दीक्षित हैं तथा बौद्ध विद्या ग्रहण के लिए कई देशों की यात्रा भी कर चुके हैं.