हिंदी विश्वविद्यालय में सावरकर का अपमान: ABVP ने जताया विरोध
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
ABVP Protest Wardha
विश्वविद्यालय में सावरकर के अपमान पर अभाविप की तीखी आपत्ति.
दोषियों की पहचान और कठोर कार्रवाई की मांग.
कार्रवाई न होने पर अभाविप ने आंदोलन की चेतावनी दी.
Wardha / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में घटित एक गंभीर प्रकरण को लेकर प्रशासन से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
6 नवंबर 2025 को रात 10 बजे के बाद विश्वविद्यालय परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें शामिल छात्रों ने खुलेआम “सॉरी सॉरी सावरकर” जैसे अपमानजनक नारे लगाए तथा महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी के प्रति हिंसक, अभद्र और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया. विद्यार्थी परिषद ने इसे विश्वविद्यालय की गरिमा, अनुशासन और राष्ट्रनायकों के सम्मान पर सीधा प्रहार बताया. विश्वविद्यालय परिसर में स्थित “सावरकर संकुल” राष्ट्रभक्ति, त्याग और तपस्या का प्रतीक है, ऐसे में इस प्रकार की गतिविधियाँ अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन को सौंपे अपने ज्ञापन में मांगें रखीं हैं, की रैली में शामिल सभी अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. भविष्य में परिसर में इस प्रकार की अशोभनीय, राष्ट्रसम्मान-विरोधी एवं अराजक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए तथा दोषियों पर उदाहरणीय दंड सुनिश्चित किया जाए.
अभाविप ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शीघ्र ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है, तो विद्यार्थी परिषद प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.