शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 519 अंक और निफ्टी 165 अंक टूटा, एफआईआई की बिकवाली जारी

Tue 04-Nov-2025,06:33 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 519 अंक और निफ्टी 165 अंक टूटा, एफआईआई की बिकवाली जारी एशियाई बाजारों की कमजोरी और मुनाफावसूली से निवेशकों में सतर्कता, टाटा स्टील और मारुति के शेयर गिरे जबकि टाइटन और एयरटेल में बढ़त
  • सेंसेक्स 519 अंक गिरकर 83,459 पर बंद। 

  • निफ्टी में 165 अंकों की गिरावट, एशियाई बाजारों में कमजोरी। 

  • एफआईआई की बिकवाली जारी, डीआईआई ने की खरीदारी। 

Delhi / New Delhi :

Delhi/ स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को तेज गिरावट के साथ देखने को मिली। एशियाई बाजारों में कमजोरी निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में मुनाफा वसूली की। इससे सेंसेक्स 519 अंक लुढ़क गया। वहीं, निफ्टी को 165 अंक का नुकसान हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 519.34 यानी 0.62% की गिरावट के साथ 83,459.15 अंक पर बंद हुआ। मजबूती के साथ सत्र की शुरुआत करने वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 83,412.77 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 165.70 अंक यानी 0.64% की गिरावट के साथ 25,597.65 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सिर्फ 5 के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बाकी में गिरावट दर्ज की गई। पावर ग्रिड, इटर्नल, टीएमपीवी, टाटा स्‍टील, मारुति और बीईएल के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट आई। हालांकि, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर चढ़कर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्‍स 83,978.49 अंक पर बंद हुआ था। यह 84,000.64 अंक पर मजबूत खुला। ऊंचे में यह 84,068.01 अंक तक गया। नीचे में इसने 83,412.77 का गोता लगाया।

एफआईआई की जारी है ब‍िकवाली

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,883.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले कारोबार में 3,516.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ए‍श‍ियाई बाजारों में कमजोरी का पड़ा असर।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में ज्यादातर सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.34 प्रतिशत टूटकर 64.02 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। सेंसेक्स सोमवार को 39.78 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी में 41.25 अंक की तेजी थी।