फर्जी डिग्री रैकेट पर ED की बड़ी कार्रवाई: मोनाड यूनिवर्सिटी और कई राज्यों में छापेमारी

Thu 06-Nov-2025,04:17 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

फर्जी डिग्री रैकेट पर ED की बड़ी कार्रवाई: मोनाड यूनिवर्सिटी और कई राज्यों में छापेमारी Fake degree racket India
  • ईडी की देशव्यापी छापेमारी में 15 ठिकानों पर कार्रवाई.

  • मोनाड यूनिवर्सिटी और सरस्वती मेडिकल कॉलेज प्रमुख जांच के दायरे में.

  • फर्जी डिग्री रैकेट से करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा.

Delhi / New Delhi :

Delhi / प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को फर्जी डिग्री रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मामले से जुड़ी है। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीमें हापुड़, उन्नाव, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और दिल्ली सहित कई जगहों पर तलाशी ले रही हैं।

सबसे बड़ी रेड हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी और उसके चेयरमैन विजेंद्र हुड्डा के ठिकानों पर की जा रही है। विजेंद्र हुड्डा को इस फर्जी डिग्री नेटवर्क का मुख्य सरगना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) से 2024 में चुनाव भी लड़ चुका है। इससे पहले यूपी STF ने भी उसे इसी फर्जी डिग्री घोटाले में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि मोनाड यूनिवर्सिटी से बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रियां जारी की जाती थीं और उन्हें देशभर में बेचा जाता था, जिससे करोड़ों रुपये का काला धन बनाया गया।

उधर, उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज पर भी ईडी की टीम जांच कर रही है। माना जा रहा है कि यह कॉलेज भी रैकेट से जुड़ा हुआ है और फर्जी मेडिकल डिग्री जारी करने में शामिल रहा है।

फिलहाल ईडी की टीमें सभी जगहों से महत्त्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर डेटा, फाइनेंशियल रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्य जुटा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूरे नेटवर्क में कई राज्यों के एजेंट, संस्थान और दलाल शामिल हो सकते हैं।

छापेमारी जारी है और आगामी दिनों में इस रैकेट से जुड़े और नामों के सामने आने की संभावना है।