ABVP का कॉलेज बंद आंदोलन सफल, RTMNU प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
ABVP College Bandh Wardha
वर्धा में ABVP का कॉलेज बंद आंदोलन पूरी तरह सफल.
RTMNU प्रशासन की शैक्षणिक विफलताओं के विरोध में प्रदर्शन.
13 नवंबर को छात्र हितों पर विश्वविद्यालय स्तरीय मोर्चा.
Wardha / राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) प्रशासन की शैक्षणिक विफलता और गुणवत्ता बनाए रखने में असफलता के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा 6 नवंबर को वर्धा जिले में कॉलेज बंद आंदोलन पूरी तरह से सफल रहा. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों के खिलाफ विरोध जताते हुए वर्धा के कई प्रमुख कॉलेजों में जाकर प्रबंधन से कॉलेज बंद करने की मांग की. आंदोलन के दौरान, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से शिक्षण संस्थानों में जाकर निवेदन सौंपे और बापूराव देशमुख कॉलेज, यशवंत कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, जी.एस. कॉलेज, कुंभलकर समाजकार्य महाविद्यालय, आयपर फार्मसी कॉलेज एवं अग्निहोत्री कॉलेज आदि कॉलेज बंद कराए.
ABVP ने घोषणा की है कि छात्र-केंद्रित सभी महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आने वाली 13 नवंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विदर्भ प्रांत विश्वविद्यालय प्रशासन के भ्रष्ट कामकाज के खिलाफ एक विश्वविद्यालय स्तरीय विशाल मोर्चा निकालेगा. जिसमें महत्वपूर्ण छात्र हितों के मुद्दे उठाए जाएंगे जैसे प्रवेश, परीक्षा और परिणाम संबंधी अव्यवस्थाएं पाठ्यक्रम की गुणवत्ता और पदभर्ती में पारदर्शिता, छात्रवृत्ति वितरण और छात्रावास की सुविधाएं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का सही क्रियान्वयन, छात्र संघ चुनाव कराना, जो छात्रों का नेतृत्व बाहर लाता है और कैंपस में उत्साह पैदा करता है. एबीवीपी मानना हैं कि 6 नवंबर का कॉलेज बंद आंदोलन शैक्षणिक समस्याओं और अकादमिक विफलताओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाने में सफल रहा है.