ABVP का कॉलेज बंद आंदोलन सफल, RTMNU प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन

Fri 07-Nov-2025,03:22 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ABVP का कॉलेज बंद आंदोलन सफल, RTMNU प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन ABVP College Bandh Wardha
  • वर्धा में ABVP का कॉलेज बंद आंदोलन पूरी तरह सफल.

  • RTMNU प्रशासन की शैक्षणिक विफलताओं के विरोध में प्रदर्शन.

  • 13 नवंबर को छात्र हितों पर विश्वविद्यालय स्तरीय मोर्चा.

Maharashtra / Wardha :

Wardha / राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) प्रशासन की शैक्षणिक विफलता और गुणवत्ता बनाए रखने में असफलता के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा 6 नवंबर को वर्धा जिले में  कॉलेज बंद आंदोलन पूरी तरह से सफल रहा. ​अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों के खिलाफ विरोध जताते हुए वर्धा के कई प्रमुख कॉलेजों में जाकर प्रबंधन से कॉलेज बंद करने की मांग की. ​आंदोलन के दौरान, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से शिक्षण संस्थानों में जाकर निवेदन सौंपे और बापूराव देशमुख कॉलेज, ​यशवंत कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, ​जी.एस. कॉलेज, ​कुंभलकर समाजकार्य महाविद्यालय, ​आयपर फार्मसी कॉलेज एवं ​अग्निहोत्री कॉलेज आदि कॉलेज बंद कराए.

ABVP ने घोषणा की है कि छात्र-केंद्रित सभी महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आने वाली 13 नवंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विदर्भ प्रांत विश्वविद्यालय प्रशासन के भ्रष्ट कामकाज के खिलाफ एक विश्वविद्यालय स्तरीय विशाल मोर्चा निकालेगा. ​जिसमें महत्वपूर्ण छात्र हितों के मुद्दे उठाए जाएंगे जैसे ​प्रवेश, परीक्षा और परिणाम संबंधी अव्यवस्थाएं ​पाठ्यक्रम की गुणवत्ता और पदभर्ती में पारदर्शिता, छात्रवृत्ति वितरण और छात्रावास की सुविधाएं, ​राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का सही क्रियान्वयन, ​छात्र संघ चुनाव कराना, जो छात्रों का नेतृत्व बाहर लाता है और कैंपस में उत्साह पैदा करता है. ​एबीवीपी मानना हैं कि 6 नवंबर का कॉलेज बंद आंदोलन शैक्षणिक समस्याओं और अकादमिक विफलताओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाने में सफल रहा है.