India GDP growth 2025 | भारत की जीडीपी में जबरदस्त उछाल: 2025 तिमाही में 8.2% की वृद्धि

Fri 28-Nov-2025,05:40 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

India GDP growth 2025
  • भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8.2% पर पहुंची.

  • विनिर्माण और खपत में तेज उछाल.

  • अमेरिकी टैरिफ के बावजूद अर्थव्यवस्था मजबूत.

Delhi / Delhi :

Delhi / जुलाई से सितंबर 2025 के बीच भारत की अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से तेज़ रफ्तार पकड़ी और यह वृद्धि घरेलू खपत तथा विनिर्माण क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन के कारण संभव हुई। अमेरिकी टैरिफ के दबाव के बावजूद भारत की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था स्थिरता बनाए रखने में सफल रही। सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 8.2% तक पहुंच गई, जो पहली तिमाही के 7.8% और पिछले वर्ष की इसी अवधि के 5.4% की तुलना में काफी अधिक है। दिलचस्प बात यह है कि विभिन्न एजेंसियों के अनुमान इससे कम थे—रॉयटर्स ने 7.3%, एसबीआई रिसर्च ने 7.5% और ब्लूमबर्ग ने 7.4% की संभावना जताई थी।

उपभोग में 7.9% की वार्षिक वृद्धि ने अर्थव्यवस्था को मजबूती दी, जबकि विनिर्माण क्षेत्र ने 9.1% की दमदार छलांग लगाई, जो पिछले वर्ष की तुलना में कई गुना अधिक है। उत्पादन में यह उछाल जीएसटी दरों में कटौती और बढ़ती मांग के चलते कारखानों द्वारा तेज़ी से उत्पादन बढ़ाने का परिणाम माना जा रहा है।

हालांकि निर्माण गतिविधियों में मामूली कमी और सरकारी खर्च में 2.7% की गिरावट दर्ज की गई, फिर भी निजी खपत और उद्योगों की सक्रियता ने समग्र वृद्धि को संतुलित रखा। यह प्रदर्शन संकेत देता है कि भारत वर्तमान वैश्विक चुनौतियों के बीच भी मजबूत आर्थिक गति बनाए रखने की क्षमता रखता है।