धनुष–कृति की ‘तेरे इश्क में’ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, फैंस बोले—2025 की बेस्ट फिल्म

Fri 28-Nov-2025,02:00 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

धनुष–कृति की ‘तेरे इश्क में’ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, फैंस बोले—2025 की बेस्ट फिल्म सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़, रिलीज से पहले ही 5.65 करोड़ की एडवांस बुकिंग
  • धनुष–कृति की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को सोशल मीडिया पर मिल रहे शानदार रिव्यू

  • दर्शकों ने कहानी, अभिनय और कैमिस्ट्री को बताया 2025 की बेस्ट

  • रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 5.65 करोड़ की कमाई

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai/ बॉलीवुड एक्टर कृति सेनन और साउथ स्टार धनुष की फिल्म तेरे इश्क में 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है फैंस बेसब्री से इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की रिलीज का इंतजार रहे थे जो आज थिएटर्स में मूवी का लुत्फ उठा रहे हैं टीजर और फिर ट्रेलर ने फिल्म को लेकर पहले ही जबरदस्त हाइप बना दी थी खास बात है कि इस मूवी से धनुष ने लंबे समय बाद हिंदी सिनेमा में वापसी की है। फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है

तेरे इश्क में’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी मूवी को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं सभी ने ‘तेरे इश्क में’ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। धनुष और कृति सेनन की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है। चलिए जानते हैं कि ‘तेरे इश्क में’ को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा है

धनुष और कृति सेनन की शानदार परफॉर्मेंस

धनुष और कृति सेनन की फिल्म का रिव्यूज करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘धनुष और कृति सेनन ने शानदार परफॉर्मेंस दी है शानदार रोमांटिक दर्दभरी कहानी पैसा वसूल मूवी’. दूसरे ने लिखा, ‘क्या डायलॉग है, क्या केमिस्ट्री है धनुष और कृति सेनन की तेरे इश्क में रिलीज हो गई है इसे अपने पास के सिनेमाघरों में देख सकते हैं.’ तीसरे ने लिखा, ‘थलाइवा धनुष. तेरे तेरे इश्क में को मिस मत करिए.’

यूजर्स ने बताया साल 2025 की बेस्ट फिल्म

एक और यूजर ने लिखा, ‘याद रखिएगा तेरे इश्क में साल 2025 की बेस्ट फिल्म होने वाली है फिल्म की टीम को मेरी शुभकामनाएं.’ वहीं, एक यूजर ने कहा कि यह फिल्म रुला देगी लिखा कि ‘थलाइवा तेरे इश्क को मिस मत करिएगा यह फिल्म हंसाएगी, आपको इससे प्यार हो जाएगा और यह आपको रुलाएगी भी. प्योर सोल मूवी

हिंदी और तमिल में रिलीज हुई मूवी

बताते चलें कि आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘तेरे इश्क में’ को हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी रिलीज हुई है क्योंकि धनुष तमिल सिनेमा के स्टार हैं रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज से पहले ही ‘तेरे इश्क में’ ने एडवांस बुकिंग में ही 5.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि धनुष और कृति सेनन की यह फिल्म पहले दिन डबल डिजिट में बिजनेस करेगी