इटावा ट्रेन हादसा या हत्या? नौसेना अफसर की पत्नी की मौत पर टीटीई पर मुकदमा दर्ज

Fri 28-Nov-2025,04:20 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

इटावा ट्रेन हादसा या हत्या? नौसेना अफसर की पत्नी की मौत पर टीटीई पर मुकदमा दर्ज मोबाइल–पर्स अलग-अलग जगह मिलने से बढ़ा शक, GRP ने शुरू की हत्या की जांच
  • टीटीई पर नौसेना अफसर की पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का देने का आरोप

  • मृतका के मोबाइल और पर्स का अलग-अलग स्थानों पर मिलना संदेह बढ़ाता है

  • पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

Uttar Pradesh / Etawah :

उत्तर प्रदेश/ उत्तर प्रदेश के इटावा में नौसेना अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। यहां के जीआरपी थाने में तैनात टीटीई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बहस होने पर तिलमिलाए टीटीई ने ट्रेन से महिला को धक्का दे दिया था, जिससे उसकी जान चली गई। 

दरअसल, बुधवार को साम्हो-भरथना रेलखंड पर महिला का शव पटरी के किनारे मिला था। इसे साधारण हादसा माना जा रहा था। मगर, बाद में जब मामले की जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाला सच निकला। मृतका की पहचान कानपुर देहात के भोगनीपुर की अहरौलीशेख की रहने वाली 32 वर्षीय आरती यादव रूप हुई।  उनके पति अजय यादव नौसेना में मुंबई में तैनात हैं, लेकिन अभी स्पेशल ट्रेनिंग पर चेन्नई में हैं। पति के कहने पर ही वो इलाज के लिए अकेले दिल्ली आ रही थीं। यह पहली बार नहीं था, जब वह दिल्ली आ रही थी। वह अक्सर दिल्ली जाती रहती थी, लेकिन इस बार जल्दबाजी में वह पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में चढ़ गईं. जबकि, उसका आरक्षण दूसरी ट्रेन में था.

वह पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 04089 ट्रेन से दिल्ली जा रही थीं। तभी टीटीई संतोष टिकट चेक करने पहुंच गए। इस दौरान संतोष और महिला की जमकर बहस हुई। इसकी शिकायत ट्रेन में मौजूद लोगों ने रेलवे को दी थी। टिकट विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई ने गुस्से में आरती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. परिजनों ने ये आरोप लगाया है। 

गुरुवार सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आरती का पर्स शव मिलने की जगह से लगभग चार किलोमीटर दूर मिला है. मोबाइल की लोकेशन तीसरी जगह दिख रही थी। यानी, महिला का शव जहां मिला, मोबाइल कहीं और मिला और पर्स कहीं और उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यह सामान्य हादसा होता तो सामान इस तरह तीन अलग-अलग जगहों पर कैसे फैला हो सकता है। यह स्थिति साफ तौर पर किसी बाहरी हस्तक्षेप, संघर्ष या धक्का दिए जाने की तरफ इशारा कर रही है। 

इस मामले पर सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रारंभिक मेमो में इसे गिरकर मौत बताया गया था, लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए टीटीई के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जांच शुरू कर दी गई है।