नर्मदापुरम में 9 महीने की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या के आरोप से हड़कंप
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
9 महीने की गर्भवती नवविवाहिता फंदे पर मिली, मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया
दहेज प्रताड़ना के आरोपों से ससुराल पक्ष इनकार, पुलिस ने कमरे को किया सील
पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही तय होगा मौत का असली कारण
मध्य प्रदेश/ मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम शहर के मालाखेड़ी रोड स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में गुरुवार शाम एक गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. महिला पूजा मलैया अपने घर की तीसरी मंजिल पर फंदे से लटकी मिली. परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका 9वें महीने की गर्भवती थी और एक दिसंबर 2025 को डिलीवरी की तारीख थी.
पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार को स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई, जब मायके पक्ष ने शव लेकर कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. परिवार का आरोप है कि महिला को शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या है.
दूसरी ओर, ससुराल पक्ष ने आरोपों से इनकार किया है. मृतका की सास का कहना है कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था और वह लौटकर आई तो बहू फंदे पर लटकी मिली। उनका दावा है कि मायके वालों ने रात में घर में तोड़फोड़ भी की।
पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. प्रारंभिक जांच में फांसी लगने की आशंका जताई गई है, हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमॉर्टम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. कंचन सिंह थाना प्रभारी कोतवाली के अनुसार फिलहाल मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच जारी है।
ससुराल वालों का पक्ष: दो घंटे बाद लौटी तो बहू फंदे पर थी
मीडिया की खबरों के अनुसार मृतका की सास मधु मलैया ने बताया कि घटना के समय घर पर केवल बहू पूजा थी. उन्होंने कहा-“शाम करीब 4.30 बजे मैं मोहल्ले की महिलाओं के साथ बाहर गई थी. पति और बेटा भी घर पर नहीं थे. करीब 6.30 बजे लौटी तो ऊपर जाकर देखा, पूजा फांसी पर लटकी हुई थी.” परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
शादी के बाद से प्रताड़ना का आरोप
मायके पक्ष का कहना है कि पूजा की शादी के बाद से ही उसे कार की मांग को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों के अनुसार पूजा के माता-पिता ने हाल ही में जमीन बेची थी और उसी के बाद से मांग बढ़ गई थी। भाइयों ने दावा किया कि पूजा का पति चार दिन पहले उज्जैन से आया था, लेकिन पत्नी से मिले बिना वापस चला गया।