हिमाचल: कुल्लू और हमीरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे, चार की मौत, बच्ची चमत्कारिक रूप से बची
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

कुल्लू और हमीरपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत।
रोहतांग दर्रे के पास कार खाई में गिरी, हमीरपुर में बाइक हादसे में युवक की मौत।
मासूम बच्ची की जान बची, पुलिस कर रही जांच।
हिमाचल प्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। पहला हादसा कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे के पास राहनीनाला क्षेत्र में हुआ, जहाँ एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार सुबह हुई जब पांच लोग एक कार में सफर कर रहे थे। वाहन के अचानक फिसलने से कार करीब 200 फीट गहरी खाई में जा समाई। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव दल ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। हालांकि, मृतकों और घायल की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और शवों को खाई से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कें फिसलन भरी हैं, जो इस हादसे का संभावित कारण मानी जा रही है।
दूसरी दर्दनाक घटना हिमाचल के हमीरपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र के आंसला गांव में शुक्रवार रात घटी। एक युवक, मनसुख कुमार, अपनी दोस्त कंचन कुमार और उसकी दो वर्षीय बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहाड़ी रास्ते से जा रहा था। रास्ते में फिसलन और कठिन चढ़ाई को देखते हुए कंचन कुछ दूरी पैदल चलने लगा और मनसुख बच्ची को लेकर बाइक से आगे बढ़ गया। लेकिन जब वे तय स्थान पर नहीं पहुंचे, तो कंचन ने घबराकर अपने गांव वालों और पुलिस को सूचना दी।
रात 9 बजे के करीब पुलिस और होमगार्ड की टीम ने खोजबीन शुरू की और शनिवार सुबह खाई में मनसुख का शव तथा घायल बच्ची को खोज निकाला गया। बच्ची को तत्काल सुजानपुर से हमीरपुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने दोनों घटनाओं पर केस दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी रास्तों की खतरनाक स्थिति ने इन हादसों की भयावहता को और बढ़ा दिया है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की है।