प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद गायक राणा मोहिप से मुलाकात | गांधी जयंती पर 'वैष्णव जन तो' की प्रस्तुति

Fri 04-Jul-2025,11:04 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद गायक राणा मोहिप से मुलाकात | गांधी जयंती पर 'वैष्णव जन तो' की प्रस्तुति प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद गायक राणा मोहिप से मुलाकात
  • पीएम मोदी ने त्रिनिदाद के गायक राणा मोहिप से की मुलाकात।

  • गांधी जयंती पर 'वैष्णव जन तो' गाने के लिए मिली सराहना।

  • भारतीय संगीत-संस्कृति के प्रति जुनून को पीएम ने सराहा।

Delhi / New Delhi :

Delih / पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद के गायक श्री राणा मोहिप से मुलाकात की। श्री मोहिप ने कुछ वर्ष पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में 'वैष्णव जन तो' गाया था। श्री मोहिप के भारतीय संगीत और संस्कृति के प्रति जुनून की भी प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी से सराहना की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; "पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित रात्रिभोज में श्री राणा मोहिप से मुलाकात की, जिन्होंने कुछ वर्ष पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 'वैष्णव जन तो' गाया था। भारतीय संगीत और संस्कृति के प्रति उनका जुनून सराहनीय है।"

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर 2019 को मनाई गई थी। यह अवसर उनके जन्म के 150 वर्ष पूरे होने का प्रतीक था। भारत सहित दुनियाभर में इस दिन को विशेष श्रद्धांजलि और कार्यक्रमों के साथ मनाया गया, जिसमें स्वच्छता, अहिंसा, सत्य और गांधीजी के विचारों पर आधारित आयोजन शामिल थे। संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी इस अवसर को सम्मानित किया। इस ऐतिहासिक वर्ष में कई सांस्कृतिक, सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जैसे कि ‘वैष्णव जन तो’ की प्रस्तुतियाँ, जो गांधीजी के प्रिय भजनों में से एक है।