बेंगलुरु सिलेंडर धमाका: मासूम की मौत, 12 घायल, कई घर क्षतिग्रस्त

Fri 15-Aug-2025,04:21 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बेंगलुरु सिलेंडर धमाका: मासूम की मौत, 12 घायल, कई घर क्षतिग्रस्त Bengaluru cylinder blast
  • बेंगलुरु सिलेंडर धमाके में 1 की मौत, 12 घायल. 

  • आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त, मलबा हटाने का अभियान. 

  • गैस सिलेंडर लीकेज की आशंका, जांच जारी. 

Karnataka / Bengaluru :

Chinnayanpalya / बेंगलुरु के चिन्नय्यनपल्या, विल्सन गार्डन इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 8:25 बजे हुए भीषण सिलेंडर धमाके ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। इस हादसे में आठ वर्षीय मासूम मुबारक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि प्रभावित मकान की पहली मंजिल की छत और दीवारें पूरी तरह ढह गईं, साथ ही आसपास के तीन से अधिक घरों को भी गंभीर नुकसान पहुँचा। हादसे की सूचना अदुगोडी पुलिस थाने के नियंत्रण कक्ष को मिलते ही मात्र एक मिनट में, सुबह 8:26 बजे, दो फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना कर दिए गए। पुलिस और दमकल विभाग की शुरुआती जांच में संदेह जताया गया है कि गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण यह धमाका हुआ।

धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे और आसपास के मकानों के शीशे टूटकर बिखर गए। कई लोग मलबे में दब गए, जिन्हें निकालने के लिए दमकल और बचाव दल ने जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों की मदद से तुरंत अभियान शुरू किया। राहत और बचाव कार्य के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, दमकल विभाग के उच्च पदाधिकारी और आपदा प्रबंधन दल के सदस्य मौके पर मौजूद रहे और स्थिति की निगरानी करते रहे। सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया है।

चश्मदीदों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लगा जैसे किसी ने बम विस्फोट किया हो। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि वह घर के बाहर चाय पी रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ, और सामने वाला मकान ढह गया। चारों तरफ धूल और धुएं का गुबार छा गया और लोग चीखते-चिल्लाते हुए घरों से बाहर निकल आए। घायलों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में रखा गया। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इमरजेंसी वार्ड तैयार कर डॉक्टरों और नर्सों को इलाज में लगा दिया।

धमाके के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया गया है। विशेषज्ञ सिलेंडर, पाइपलाइन और गैस फिटिंग की बारीकी से जांच कर रहे हैं, साथ ही यह भी देख रहे हैं कि कहीं धमाका किसी अन्य वजह से तो नहीं हुआ। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद, विधायक और कई सामाजिक संगठन मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को राहत सामग्री और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था शुरू कर दी है।

इस हादसे ने एक बार फिर घरेलू गैस सिलेंडर की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रसोई में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय नियमित जांच, गैस पाइप का समय पर बदलना और रिसाव की स्थिति में तुरंत गैस कंपनी को सूचना देना बेहद जरूरी है। अदुगोडी पुलिस के अनुसार, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है और दमकल एवं बचाव दल एहतियातन तैनात रहेंगे। जैसे ही जांच पूरी होगी, विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। यह हादसा बेंगलुरु के लिए एक कड़ी चेतावनी है कि रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं भी लापरवाही से जानलेवा साबित हो सकती हैं।