दिल्ली मोती नगर सड़क हादसा : तेज रफ्तार थार कार ने ली बाइक सवार की जान

Sat 16-Aug-2025,12:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दिल्ली मोती नगर सड़क हादसा : तेज रफ्तार थार कार ने ली बाइक सवार की जान Delhi Moti Nagar car accident
  • दिल्ली मोती नगर में तेज रफ्तार कार हादसा।

  • बाइक सवार बेचू लाल की मौके पर मौत।

  • आरोपी चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी।

Delhi / Delhi :

Motinagar / दिल्ली में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी के मोती नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार थार कार ने बाइक सवार शख्स को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पुलिस ने बेचू लाल के रूप में की है। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हादसे के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, टक्कर के प्रभाव से थार कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह डैमेज हो गया और कार के एयरबैग तक खुल गए। यह टक्कर इस बात का सबूत है कि वाहन बेहद तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे के वक्त चालक नशे की हालत में था या लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। राजधानी दिल्ली में यह कोई पहला मामला नहीं है। इसी महीने की 10 तारीख को चाणक्यपुरी इलाके से भी ऐसा ही हादसा सामने आया था। उस घटना में भी एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी कार से शराब की बोतलें बरामद हुई थीं।

लगातार हो रहे इन हादसों ने दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जहां सड़क पर गश्त और चेकिंग बढ़ाने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की घटनाएं आम होती जा रही हैं। मोती नगर की यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि लापरवाही और स्पीड दोनों मिलकर कितनी बड़ी जानलेवा साबित हो सकती हैं।