Mamlaleshwar Mahadev Yagya Nagpur | 71 लाख पार्थिव शिवलिंग सृजन यज्ञ में ममलेश्वर महादेव रूप की स्थापना
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Nagpur Shivling Srajan Yatra 2025
ममलेश्वर महादेव के पावन स्वरूप में 71 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का महायज्ञ 24 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।
भक्तों द्वारा प्रतिदिन लाखों शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक, कांवड़ यात्रा और भजन-कीर्तन के साथ पूजा अर्चना की जा रही है।
यह ऐतिहासिक आयोजन शिवभक्तों के लिए अद्वितीय अवसर है, जिसमें भागीदारी कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
Nagpur / "ॐ नमः शिवाय"
मान्यवर, सप्रेम वंदे।
71 लाख पार्थिव शिवलिंग सृजन संकल्प यज्ञ के अंतर्गत आज ममलेश्वर महादेव स्वरूप पार्थिव शिवलिंग की स्थापना विधिवत की गई। आज कुल 4,46,667 (चार लाख छियालिस हजार छह सौ सड़सठ) पार्थिव शिवलिंगों का सृजन पूर्ण हुआ। यह पावन यज्ञ 24 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक अनवरत चलता रहेगा।
आज के विशेष सत्र में सौ. आभा पांडे, श्री विज्जू पांडे, श्री रितेश काशीकर, सौ. अनीता काशीकर, श्री गिरधारी निमजे, सौ. रेखा निमजे अपने 51 साथियों के साथ बस द्वारा यज्ञ स्थल पहुंचे एवं भजन-कीर्तन के साथ पार्थिव सृजन में भाग लिया। साथ ही, कपिल नगर से सौ. सुषमा साहू के नेतृत्व में 21 माताएं कांवड़ लेकर उपस्थित हुईं और श्रद्धा भाव से पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया।
प्रातःकालीन रुद्राभिषेक के यजमान श्री गिरीश ग्वालवंशी एवं सौ. सीमा ग्वालवंशी रहे। सायंकालीन अभिषेक श्री संजय साहू, सौ. नम्रता साहू, श्रीमती सीमा कश्यप, प्रीति कश्यप, नीतू अतकुलवार, रूद्र अतकुलवार व पूजा बहोरिया द्वारा सम्पन्न किया गया।
कल रविवार का अवकाश भोलेनाथ की सेवा में अर्पित करें एवं इस अद्वितीय आध्यात्मिक आयोजन में सहभागी बनें।
शिव भक्ति से ओत-प्रोत इस महायज्ञ में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
– दयाशंकर तिवारी