डीएमएस ने नए डेयरी उत्पाद लॉन्च और 22 बूथ आवंटन पत्र वितरित किए

Thu 14-Aug-2025,12:52 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

डीएमएस ने नए डेयरी उत्पाद लॉन्च और 22 बूथ आवंटन पत्र वितरित किए नई दिल्ली में डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने और रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम
  • डीएमएस ने गाय के दूध और सह-ब्रांडेड डेयरी उत्पादों का डिजिटल लॉन्च किया

  • 22 नए बूथ आवंटन पत्र वितरित कर रोजगार के अवसर बढ़ाए गए

  • ग्रामीण-शहरी डेयरी संपर्क और उपभोक्ता विश्वास को मजबूत करने पर जोर

Delhi / New Delhi :

दिल्ली दुग्ध योजना (डीएमएस) ने 13 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के पूसा स्थित एनएएससी कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में नए डेयरी उत्पादों के शुभारंभ और बूथ आवंटन पत्रों के वितरण के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इस कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डीएएचडी) की सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर गाय के दूध और सह-ब्रांडेड डेयरी उत्पादों का डिजिटल लॉन्च और अनावरण किया गया। यह डेयरी की गुणवत्ता को मजबूत करने, उपभोक्ता विश्वास बढ़ाने और पशुपालकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। इस पहल के अंतर्गत चयनित आवेदकों को 22 नए बूथ आवंटन पत्र सौंपे गए जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और ग्रामीण-शहरी डेयरी संपर्क मजबूत होंगे। डीएएचडी की सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय ने अपने मुख्य भाषण में बेहतर उत्पाद पेशकश और मूल्य श्रृंखला में हितधारकों के लिए समावेशी अवसरों के माध्यम से डेयरी प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिकोण साझा किया।

उन्‍होंने बाजार में अपने नए उत्पादों को लॉन्च करने के लिए डीएमएस और हरियाणा दुग्ध महासंघ के प्रयासों की सराहना भी की। डीएएचडी की अपर सचिव सुश्री वर्षा जोशी ने दिल्ली एनसीआर के लिए दूध और डेयरी उत्पादों के डीएमएस ब्रांड के महत्व और बाजार में नए उत्पादों की शुरूआत के साथ डीएमएस की प्रगति पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में डीएएचडी के अपर सचिव श्री राम शंकर सिन्हा, डीएएचडी के सलाहकार श्री जगत हजारिका, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ लिमिटेड के वीटा के अध्यक्ष श्री राम अवतार गर्ग, वरिष्ठ अधिकारी, डेयरी क्षेत्र के हितधारक और बूथ आवंटन योजना के लाभार्थी भी उपस्थित थे।