अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट का आयोजन

Mon 13-Oct-2025,05:56 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट का आयोजन ABVP social media influencers meet Wardha
  • ABVP ने वर्धा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट आयोजित की.

  • छात्र मुद्दों पर डिजिटल रणनीति और सहभागिता पर चर्चा.

  • इन्फ्लुएंसर्स का सम्मान और सुझाव लिए गए.

Maharashtra / Wardha :

Wardha / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा वर्धा शहर स्थित प्रशासकीय विश्राम गृह में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट का आयोजन किया गया.

इस बैठक में सोशल मीडिया से जुड़े अनुभव, ज्ञान, चुनौतियाँ और सफल प्रयासों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. साथ ही अगामी रा.तू.म विश्वविद्यालय मोर्चा के संदर्भ में इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका, उनका योगदान तथा प्रभावी सोशल मीडिया रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ.
कार्यक्रम में विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष एवं वर्धा विभाग प्रमुख प्रो. राजेश लेहकपुरे, विदर्भ प्रांत सोशल मीडिया सह-संयोजक व आर्वी नगर विद्यार्थी विस्तारक हर्ष वानखड़े, वर्धा नगर विद्यार्थी विस्तारक जय शिंदे, वर्धा विभाग संयोजक व प्रांत छात्रावास प्रमुख अभिषेक द्विवेदी, वर्धा जिला मीडिया संयोजक रजत बत्रा, वर्धा जिला संयोजक शिवम काले, वर्धा नगर सहमंत्री अपेक्षा वाकड़े तथा वर्धा नगर सहमंत्री बादल लोखंडे आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

इसके साथ ही वर्धा के प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स- वर्धा वॉव, डॉ. ब्लॉगर, आपण वर्धाकरी, मेरा हिंगणघाट, मेरा वर्धा, पायल ठाकरे, विवेका पारवे, श्वेता नागतोडे, तळेगाव वॉव, ड्रीम्स वर्धेकर आदि ने सहभाग लिया.

मीट के दौरान सभी इन्फ्लुएंसर्स का सम्मान किया गया तथा आगामी रा.तू.म विश्वविद्यालय मोर्चा के विषय में उनके सुझाव और मार्गदर्शन लिए गए. चर्चा में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दों को समाज तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुँचाया जाए.

इस उपक्रम से छात्र वर्ग में सोशल मीडिया की जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और ABVP के आगामी उपक्रमों को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया.