महाराष्ट्र सिंधुदुर्ग हादसा: पिकनिक मनाने गए परिवार के 3 सदस्य डूबे, 4 लापता
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

सिंधुदुर्ग समुद्र तट पर परिवार के 3 सदस्य डूबे.
4 लोग अब भी लापता, बचाव अभियान जारी.
पिकनिक के दौरान हादसा, पानी की गहराई बनी वजह.
Mumbai / महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ एक ही परिवार के तीन सदस्य अरब सागर में डूब गए और चार अन्य अब भी लापता बताए जा रहे हैं। यह घटना शिरोडा-वेलागर समुद्र तट पर हुई, जो मुंबई से लगभग 490 किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस के अनुसार, परिवार के आठ सदस्य पिकनिक मनाने समुद्र तट पर पहुँचे थे। इनमें से दो कुडाल (सिंधुदुर्ग) में रुके थे, जबकि छह अन्य बेलगाम (कर्नाटक के बेलगावी) से आए थे। सभी आठ लोग तैरने के लिए समुद्र में उतरे, लेकिन कुछ ही देर में पानी की गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण वे डूबने लगे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन दल को सूचना दी, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान अब तक तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चार अन्य की तलाश जारी है। समुद्र की तेज़ लहरें और गहराई खोज अभियान को और चुनौतीपूर्ण बना रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बाकी लापता लोगों की तलाश देर रात तक जारी रही। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे समुद्र में उतरते समय सावधानी बरतें और स्थानीय गाइड या सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।