ओडिशा में पीएम मोदी ने दी 60,000 करोड़ की विकास सौगात
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

पीएम मोदी ने ओडिशा को दी 60,000 करोड़ की विकास सौगात.
बीएसएनएल 4जी सेवा और अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ.
आईआईटी विस्तार व रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई.
Jharsuguda / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य और देश को 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की "डबल इंजन सरकार" के प्रयासों से ओडिशा तेजी से प्रगति कर रहा है और आने वाले वर्षों में राज्य का हर कोना विकास की गवाही देगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मां समोली और मां रामोचंडी को नमन कर की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर ओडिशा की भूमि पर आकर उन्हें विशेष ऊर्जा मिलती है और यह जनता का आशीर्वाद ही है जो सरकार की शक्ति बनता है। उन्होंने याद दिलाया कि डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान ओडिशा की जनता ने "विकसित ओडिशा" का संकल्प लिया था और आज वह संकल्प धरातल पर उतरता हुआ दिख रहा है।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर दूरसंचार, रेलवे और उच्च शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं की नींव रखी। उन्होंने देशभर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों को आईआईटी में पढ़ाई का अवसर मिलेगा। रेलवे क्षेत्र में उन्होंने 1,400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 34 किलोमीटर लंबी कोरापुट-बैगुड़ा रेल लाइन और 82 किलोमीटर लंबे मनाबर-कोरापुट-गोरपुर खंड का राष्ट्र को समर्पण किया। साथ ही, गुजरात के सूरत जिले को ओडिशा के ब्रह्मपुर से जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने कहा कि यह ट्रेन गुजरात में रह रहे ओड़िया समाज को सीधा लाभ पहुंचाएगी।
दूरसंचार क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने बीएसएनएल की स्वदेशी तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक 4जी दूरसंचार टावरों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह ‘बीएसएनएल का नया अवतार’ है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है। इसके अलावा उन्होंने संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन भी किया।
पीएम मोदी ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि देशभर में 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर दिए जा चुके हैं। इसी कड़ी में ओडिशा में भी हजारों घर निर्माणाधीन हैं और आज झारसुगुड़ा से 50,000 लाभार्थियों को घर की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने जहाज निर्माण को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। मोदी ने कहा कि किसी भी देश की आर्थिक मजबूती का आधार बड़े जहाजों का निर्माण होता है। इससे न केवल व्यापार और तकनीक में प्रगति होती है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा भी सुदृढ़ होती है। संकट के समय जहाज निर्माण की क्षमता आयात-निर्यात को बाधित नहीं होने देती। इसी दृष्टि से भाजपा सरकार ने देश में जहाज निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए 70,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा खास इसलिए भी रहा क्योंकि जून 2024 में ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह उनका छठा दौरा है। सात साल के अंतराल के बाद झारसुगुड़ा पहुंचे मोदी ने जनता को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर "विकसित ओडिशा" के सपने को जल्द ही साकार करेंगी।