मुंबई में दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला के ड्रग नेटवर्क पर ED की बड़ी छापेमारी

Wed 08-Oct-2025,01:05 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मुंबई में दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला के ड्रग नेटवर्क पर ED की बड़ी छापेमारी Dawood Ibrahim drug cartel Mumbai
  • ईडी ने सलीम डोला के ड्रग नेटवर्क पर मुंबई में छापेमारी की. 

  • फैसल और अल्फिया शेख पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच जारी. 

  • दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला पर NCB ने इनाम घोषित किया. 

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai / मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और कुख्यात ड्रग तस्कर सलीम डोला के नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8 अक्टूबर 2025 को बड़ी कार्रवाई शुरू की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है। ईडी की टीमें मुंबई में 8 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चला रही हैं। इस कार्रवाई का मकसद फैसल जावेद शेख और उसकी पत्नी अल्फिया फैसल शेख द्वारा संचालित एक बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़ी अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत जुटाना है।

जांच एजेंसियों के अनुसार, फैसल शेख और उसकी पत्नी का नेटवर्क मुंबई और अन्य शहरों में सक्रिय था। वे सलीम डोला के संपर्क में रहकर ड्रग्स की खरीद और वितरण का काम करते थे। जांच में यह खुलासा हुआ है कि फैसल शेख, सलीम डोला के माध्यम से एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग की बड़े पैमाने पर खरीद कर रहा था। मेफेड्रोन एक अत्यंत खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है। इस अवैध व्यापार से होने वाले पैसों को सफेद बनाने के लिए फैसल और अल्फिया ने कई फर्जी कंपनियों और बैंक खातों का इस्तेमाल किया। ईडी की टीम अब इन खातों और लेनदेन की गहराई से जांच कर रही है।

सलीम डोला का नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड जगत में काफी समय से कुख्यात रहा है। वह दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है और उस पर मादक पदार्थों की तस्करी, हवाला लेनदेन, तथा अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को फंडिंग करने जैसे गंभीर आरोप हैं। बताया जाता है कि उसके तार दुबई, कराची और भारत के कई राज्यों तक फैले हुए हैं। सलीम डोला लंबे समय से कानून प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी में है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी से बचा हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने पर इनाम की घोषणा भी की है।

जून 2025 में सलीम डोला का बेटा ताहिर डोला दुबई से भारत डिपोर्ट किया गया था। ताहिर पर भी ड्रग तस्करी और हवाला फंडिंग में शामिल होने के आरोप हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि ताहिर अपने पिता के नेटवर्क को भारत से संचालित कर रहा था। देश के कई हिस्सों में जब बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप पकड़ी गई, तो उनके तार सलीम डोला के नेटवर्क से जुड़ते पाए गए।

ईडी की यह कार्रवाई अब तक की सबसे अहम मानी जा रही है क्योंकि इसके जरिए दाऊद गिरोह से जुड़े मादक पदार्थों के नेटवर्क का बड़ा हिस्सा उजागर होने की संभावना है। जांच एजेंसियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़ी कई और बड़ी हस्तियों की भूमिका भी सामने आ सकती है। फिलहाल, ईडी और एनसीबी की संयुक्त टीमें सलीम डोला और उसके साथियों की संपत्तियों, बैंक खातों और विदेशी लेनदेन की विस्तृत जांच कर रही हैं। एजेंसियों का मानना है कि यह छापेमारी मुंबई में सक्रिय अंडरवर्ल्ड और ड्रग माफिया पर बड़ा झटका साबित हो सकती है।