नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में कार्डबोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग, 26 दमकल गाड़ियों ने घंटों में पाया काबू

Wed 15-Oct-2025,05:06 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में कार्डबोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग, 26 दमकल गाड़ियों ने घंटों में पाया काबू Narela industrial area fire
  • नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में कार्डबोर्ड फैक्ट्री में आग लगी.

  • 26 दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

  • आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट संभावना.

Delhi / Narela :

Delhi / दिल्ली के नरेला इलाके के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार्डबोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत बाहर भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मौके पर कई दमकल गाड़ियां भेजीं। कुल 26 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ ने बताया कि उन्हें मंगलवार देर शाम नरेला के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 से आग लगने की कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत रवाना हो गई। आग बुझाने का ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा, जिसके बाद आखिरकार आग पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। मजदूरों और स्थानीय निवासियों ने शुरुआत में खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब लपटें तेज हो गईं तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने अत्यंत सतर्कता के साथ आग पर काबू पाया ताकि यह पास की अन्य फैक्ट्रियों तक न फैले।

यह घटना ऐसे समय पर हुई जब कुछ दिन पहले ही दिल्ली के बाहरी उत्तरी क्षेत्र रोहिणी के शाहबाद दौलतपुर इलाके की बंगाली बस्ती में भी भीषण आग लगी थी। उस आग में करीब 40 से 45 झुग्गियां जलकर खाक हो गई थीं। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई थी। हालांकि, उस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी।

नरेला की घटना ने एक बार फिर दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि फैक्ट्रियों में अग्निशमन व्यवस्था का नियमित निरीक्षण होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके। फिलहाल, आग पूरी तरह बुझा दी गई है और फैक्ट्री क्षेत्र को ठंडा करने का काम जारी है। जांच एजेंसियां घटना के कारणों और संभावित लापरवाही की पड़ताल कर रही हैं।