वित्त मंत्री ने अवसंरचना व ऊर्जा विशेषज्ञों संग 11वीं प्री-बजट बैठक की अध्यक्षता
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
FM Nirmala Sitharaman
बजट 2026-27 की तैयारी तेज, सीतारमण ने अवसंरचना-ऊर्जा क्षेत्रों से लिए सुझाव।
सीतारमण की अध्यक्षता में 11वीं प्री-बजट परामर्श, कई मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी शामिल।
नई दिल्ली / केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अवसंरचना Infrastructure और ऊर्जा Energy क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ 11वीं प्री-बजट परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों के तहत यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें देश के समग्र विकास ढांचे से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा हुई। वित्त मंत्रालय द्वारा एक्स X पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, बैठक में ऊर्जा, सड़क परिवहन, रेलवे तथा पोर्ट और शिपिंग से जुड़े कई शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। इनमें विद्युत मंत्रालय, बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिवों के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए।
यह उच्च-स्तरीय सहभागिता बताती है कि सरकार आगामी बजट में अवसंरचना और ऊर्जा क्षेत्रों को और सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है। बैठक के दौरान विशेषज्ञों ने ऊर्जा संक्रमण, सतत विकास, परिवहन कनेक्टिविटी को बढ़ाने, ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहन, लॉजिस्टिक्स सुधार, लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने, और निवेश आकर्षित करने जैसे मुद्दों पर सुझाव दिए। सरकार द्वारा पिछले वर्षों में राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन और ऊर्जा सुरक्षा पर किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
वित्त मंत्रालय का कहना है कि इस तरह की परामर्श बैठकों का उद्देश्य बजट निर्माण में विभिन्न क्षेत्रों के सुझावों को शामिल करना और नीतियों को अधिक व्यापक तथा प्रभावी बनाना है। वित्त मंत्री की यह बैठक बजट प्रक्रिया के एक और महत्वपूर्ण चरण का प्रतिनिधित्व करती है, जो यह दर्शाती है कि सरकार 2026-27 के लिए एक व्यावहारिक, विकासोन्मुख और निवेश-उन्मुख बजट तैयार करने की दिशा में सक्रिय है।