पाकिस्तान फैसलाबाद केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट: 15 की मौत, कई घायल

Fri 21-Nov-2025,02:06 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

पाकिस्तान फैसलाबाद केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट: 15 की मौत, कई घायल Faisalabad chemical factory blast
  • फैसलाबाद फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट.

  • 15 लोगों की मौत, कई घायल.

  • जांच के आदेश व रेस्क्यू जारी.

Punjab / Faisalabad :

Faisalabad / पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। फैसलाबाद जिले के मलिकपुर इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि न सिर्फ फैक्ट्री में आग लग गई, बल्कि आसपास की कई इमारतें भी ध्वस्त हो गईं। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं।

घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने बताया कि अभी तक मलबे से 15 शव बरामद किए जा चुके हैं और सात घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकारियों को आशंका है कि मलबे में और लोग फंसे हो सकते हैं, इसलिए बचाव कार्य तेजी से जारी है। जिले की पूरी प्रशासनिक मशीनरी राहत अभियान में लगाई गई है।

इस हादसे ने सुरक्षा मानकों और औद्योगिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंजाब के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल डॉ. उस्मान अनवर ने सभी एजेंसियों को मिलकर राहत अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने हादसे पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने फैसलाबाद कमिश्नर से इस हादसे की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और जांच के आदेश दिए हैं।

यह घटना उन परिवारों के लिए गहरा सदमा है जिनके प्रियजन अचानक मौत का शिकार हो गए, और एक बार फिर industrial safety की जरूरत को सामने ला देती है।

Read Also: मिस यूनिवर्स 2025 फातिमा बॉश: मेक्सिको की नई ग्लोबल ब्यूटी क्वीन

https://www.agcnnnews.com/International-Post-Anything-Miss-Universe-2025-Fatima-Bosch-Mexicos-new-global-beauty-queen-207