बिहार में बिजली सुधार की बड़ी पहल, बिल वसूली बढ़ाने को इंजीनियरों-एजेंसियों को प्रोत्साहन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
बिहार में बिजली बिल राहत योजना।
इंजीनियरों, एजेंसियों और विद्युत सखियों को मिलेगा अतिरिक्त फंड और प्रोत्साहन।
Patna / बिहार सरकार की बिजली बिल राहत योजना-2025 एक दिसंबर से शुरू हो रही है, जिसके तहत बकाएदार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत के साथ बिजली विभाग से जुड़े इंजीनियरों, कलेक्शन एजेंसियों और विद्युत सखियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह योजना राजस्व वसूली में सुधार और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। योजना के तहत प्रत्येक डिस्कॉम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 अधिशासी अभियंता, 20 उपखंड अधिकारी और 30 अवर अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पूरे राज्य में कुल 300 से अधिक अभियंताओं को यह सम्मान मिलेगा।
आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को उनके अधिक बिल या गलत बिलों को कनेक्शन की तिथि से सिर्फ 488 रुपये मासिक में जमा करने का मौका मिलेगा। वहीं, कलेक्शन एजेंसियों और विद्युत सखियों को प्रत्येक उपभोक्ता पंजीकरण पर 100 रुपये तथा एकमुश्त भुगतान कराने पर प्राप्त राशि का 5% अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा।
हालांकि, किश्तों (EMI) और बिजली चोरी के मामलों में किसी प्रकार का प्रोत्साहन नहीं मिलेगा।
सरकार का दावा है कि इस योजना से राजस्व वसूली में तेजी आएगी और उपभोक्ताओं को बिल विवादों से राहत मिलेगी।