जबलपुर से कान्हा-बांधवगढ़ तक पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा शुरू
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
CM Mohan Yadav tourism project
जबलपुर से कान्हा और बांधवगढ़ तक हेलीकॉप्टर से सिर्फ मिनटों में पहुँचना संभव, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम। पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा से राज्य में यात्रा सुविधा बढ़ेगी, रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा लाभ।
जबलपुर / जबलपुर में पर्यटन को नई उड़ान देते हुए 20 नवंबर 2025 को भेड़ाघाट से पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा की शुरुआत की गई। इस नई हेली सेवा का शुभारंभ मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुरू की गई इस सेवा से अब पर्यटक सप्ताह में पाँच दिन हेलीकॉप्टर के माध्यम से जबलपुर से बांधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
शुभारंभ समारोह में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर प्राकृतिक रूप से पर्यटन का हब है और यहां पर्यटन की असीम संभावनाएँ मौजूद हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा मध्य प्रदेश के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इसके माध्यम से पर्यटक न केवल बांधवगढ़ और कान्हा, बल्कि मैहर और चित्रकूट जैसे धामों तक भी सुविधापूर्वक पहुंच सकेंगे। मंत्री ने बताया कि इस सेवा से सीमित समय में अधिक स्थानों का पर्यटन संभव होगा, जिससे राज्य में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। हेली पर्यटन सेवा रोजगार सृजन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
शुभारंभ के अवसर पर विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री नीरज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल और कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
पहले ही दिन एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार संजीव चौधरी, जनपक्ष समाचार के वरिष्ठ पत्रकार विप्लव अग्रवाल, समाजसेवी श्री ध्रुव नारायण दुबे और श्री अनिल तिवारी ने भेड़ाघाट से बांधवगढ़ और कान्हा का हवाई पर्यटन किया। नई हेली सेवा से मध्य प्रदेश के पर्यटन परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है, खासकर वन्यजीव पर्यटन को नई दिशा मिल सकती है।