दुबई एयर शो 2025 में भारत की भव्य उपस्थिति: संजय सेठ करेंगे नेतृत्व

Mon 17-Nov-2025,01:42 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दुबई एयर शो 2025 में भारत की भव्य उपस्थिति: संजय सेठ करेंगे नेतृत्व
  • दुबई एयर शो 2025 में भारत की बड़ी भागीदारी, मंत्री संजय सेठ करेंगे नेतृत्व।

  • 50+ अंतरराष्ट्रीय कंपनियों संग रक्षा सहयोग बढ़ाने पर गोलमेज बैठक।

  • भारतीय वायु सेना, HAL, DRDO, BrahMos और 15 स्टार्टअप अपनी तकनीकें प्रदर्शित करेंगे।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ रक्षा राज्य मंत्री (आरआरएम) श्री संजय सेठ संयुक्त अरब अमीरात में 17–18 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाले दुबई एयर शो 2025 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षा विभाग, रक्षा उत्पादन विभाग, विदेश मंत्रालय और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

रक्षा राज्य मंत्री एयर शो के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वे भारत में रक्षा प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण सहयोग को सशक्त करने के उद्देश्य से भारत, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और इटली की लगभग 50 कंपनियों के साथ एक रक्षा उद्योग गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।

श्री संजय सेठ दुबई एयर शो में स्थापित भारतीय मंडप का उद्घाटन करेंगे। इस मंडप में एचएएल, डीआरडीओ, कोरल टेक्नोलॉजीज, डंटल हाइड्रोलिक्स, इमेज सिनर्जी एक्सप्लोर और एसएफओ टेक्नोलॉजीज सहित कई प्रमुख भारतीय रक्षा एवं प्रौद्योगिकी कंपनियों के स्टॉल होंगे।  

इनके अलावा, भारत फोर्ज, ब्रह्मोस, टेक महिंद्रा और एचबीएल इंजीनियरिंग सहित 19 भारतीय कंपनियां स्वतंत्र रूप से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी। इसके अलावा, 15 भारतीय स्टार्टअप अपने उत्पादों और समाधानों का प्रदर्शन करेंगे। भारतीय वायु सेना सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम और एलसीए तेजस के साथ इस एयर शो में भाग लेगी।  

दुबई एयर शो एक द्विवार्षिक वैश्विक आयोजन है, जिसमें 150 देशों के 1,500 से अधिक प्रदर्शक और 1,48,000 से अधिक औद्योगिक पेशेवर भाग लेते हैं। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में बॉम्बार्डियर, डसॉल्ट एविएशन, एम्ब्रेयर, थेल्स, एयरबस, लॉकहीड मार्टिन और कैलिडस जैसी अग्रणी अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनियाँ अपने उत्पादों एवं तकनीकों का प्रदर्शन करती हैं।