स्टार्क की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड 172 पर ढेर: ऑस्ट्रेलिया की भी खराब शुरुआत

Fri 21-Nov-2025,01:45 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

स्टार्क की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड 172 पर ढेर: ऑस्ट्रेलिया की भी खराब शुरुआत
  • मिचेल स्टार्क ने 58 रन देकर 7 विकेट झटके-टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

  • इंग्लैंड की पहली पारी 172 रनों पर सिमटी; हैरी ब्रूक ने 52 रन बनाए।

  • जोफ्रा आर्चर ने डेब्यू बल्लेबाज़ जेक वेदराल्ड और लाबुशेन को आउट कर दबदबा बनाया।

  • ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत-30 रन पर तीन विकेट गिरे।

Western Australia / Perth :

पर्थ / एशेज 2025-26 का पहला टेस्ट आज पर्थ स्टेडियम में रोमांच के साथ शुरू हुआ। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय उलटा पड़ गया जब मिचेल स्टार्क ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 58 रन देकर 7 विकेट झटके और इंग्लैंड की पहली पारी 172 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 12 रन के अंतराल में खो दिए। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन हैरी ब्रुक (52) ने बनाए। ओली पोप 46 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए। जिमी स्मिथ ने 22 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। लेकिन स्टार्क की बाउंसर और फुल-लेंथ गेंदों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। डॉगेट ने भी अपने डेब्यू मैच में हैरी ब्रूक का विकेट लेकर पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया।

लंच के बाद इंग्लैंड की पारी बिखर गई और 32.5 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी किसी तरह बेहतर नहीं रही। डेब्यू कर रहे जेक वेदराल्ड दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर को LBW देकर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी सिर्फ 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए। टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 रन पर 2 विकेट था। स्टीवन स्मिथ भी दबाव झेल नहीं सके और 17 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर आउट हो गए। स्कोर अब 30/3 है और इंग्लैंड मैच में पूरी तरह से वापसी कर चुका है। तेज गेंदबाज़ों के इस मुकाबले में दोनों टीमों पर दबाव बना हुआ है। अभी तक का खेल पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा।