बेंगलुरु एयरपोर्ट पर घने कोहरे का कहर, फ्लाइट्स में भारी देरी

Thu 27-Nov-2025,11:32 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर घने कोहरे का कहर, फ्लाइट्स में भारी देरी
  • कोहरे के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में भारी देरी

  • एयरलाइंस ने यात्रियों को पहले फ्लाइट स्टेटस जांचने की सलाह दी

  • flightradar24 पर एयरपोर्ट दुनिया के शीर्ष 10 डिसरप्टेड एयरपोर्ट्स में शामिल

Karnataka / Bengaluru :

Bengaluru/ बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोहरे का कहर दिखने लगा है। गुरुवार सुबह घने कोहरे की वजह से एयरसाइट की विजबिलिटी और रनवे का आरवीआर (रनवे विजबिलिटी रेंज) इतना कम हो गया कि फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग में उसका असर पड़ने लगा। लंबे इंतजार के बावजूद जब स्थिति नहीं सुधरी तो तमाम एयरलाइंस ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी करनी पड़ गई।

एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की नवीनतम स्थिति चेक कर लें। एयलाइंस ने एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों से कहा गया है कि वे एयरपोर्ट पर सामान्य से थोड़ा पहले पहुंचे ताकि सुरक्षा जांच और बोर्डिंग प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न हो।

स्‍पाइस जेट ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजि‍बिलिटी की वजह से सभी फ्लाइट्स के डिपार्चर और अराइवल प्रभावित हुई हैं। यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो आगे की फ्लाइट्स भी प्रभावित हो सकती हैं. एयरलाइंस ने पैसेंजर्स को सलाह दी है कि वह अपनी फ्लाइट का करंट स्‍टेटस जानने के बाद ही घर से एयरपोर्ट के लिए निकलें।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24 के अनुसार, पूरी दुनिया की एयरपोर्ट डिसरप्शन मैप लिस्‍ट में गुरुवार को बेंगलुरु का केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट छठवीं पॉजीशन पर था। दोपहर करीब 11 बजे एयरपोर्ट का एवरेज डिले टाइम 48 मिनट था। साथ ही करीब 94 फीसदी डिपार्चर फ्लाइट अपने निर्धारित टाइम से डिले चल रही थीं।

एयरपोर्ट सोर्सेज के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) लगातार मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। तकनीकी टीमें रनवे विज़ुअल रेंज (RVR) उपकरणों और अन्य सेफ्टी सिस्टम्स को लगातार मॉनिटर कर रही हैं। आपको बता दें कि बेंगलुरु में अक्‍सर कोहरे की समस्‍या देखने को नहीं मिलती है। एयरपोर्ट ने भी पैसेंजर्स से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर केयर हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट लेते रहें।