IAC–2025: छठी अंतर्राष्ट्रीय सस्य विज्ञान कांग्रेस नई दिल्ली में
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
सस्य विज्ञान के माध्यम से जलवायु-सहिष्णु और स्मार्ट कृषि प्रणालियों पर वैश्विक चर्चा।
1000+ विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और संस्थानों की भागीदारी से विश्व स्तरीय मंथन।
सरकार की प्रमुख कृषि योजनाओं और डिजिटल नवाचारों की विशेष प्रस्तुति।
Delhi/ विश्वभर के सस्य वैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों, नीति–निर्माताओं और विकास साझेदारों का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन —छठा अंतर्राष्ट्रीय सस्य विज्ञान कांग्रेस (IAC–2025) — 24 नवम्बर से 26 नवंबर तक कोनेशनल फिजिकल लेबोरेटरी (NPL), पूसा, नई दिल्ली में आरंभ होगा।
भारतीय सस्य विज्ञान सोसाइटी (ISA) द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), आईसीएआर–भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (NAAS)तथा ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ (TAAS) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस कांग्रेस का मुख्य विषय —“स्मार्ट कृषि–खाद्य प्रणालियों और पर्यावरण संरक्षण हेतु सस्य विज्ञान का पुनः-अवलोकन” — भविष्य के लिए उत्पादक, जलवायु-सहिष्णु, पर्यावरण–अनुकूल और पोषण–सुरक्षित कृषि तंत्र की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करता है।
विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर
राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, डॉ. आर.एस. परोड़ा, अध्यक्ष TAAS एवं पूर्व सचिव डीएआरई एवं महानिदेशक आईसीएआर,
डॉ. पंजाब सिंह, पूर्व सचिव डीएआरई एवं महानिदेशक आईसीएआर, श्री देवेश चतुर्वेदी, सचिव (कृषि), डॉ. एम.एल. जाट, सचिव डीएआरई एवं महानिदेशक आईसीएआर, डॉ. सी. एच. श्रीनिवास राव, निदेशक, आईसीएआर–आईएआरआई भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में FAO, CIMMYT, ICRISAT, ICARDA, IRRI, IFDC सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञ, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईसीएआर के उप महानिदेशक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और अग्रणी एग्री–बिजनेस नवप्रवर्तनकर्ता भी भाग लेंगे।
1000 से अधिक वैश्विक प्रतिभागियों की उपस्थिति इस कांग्रेस को विश्व–स्तरीय वैज्ञानिक मंथन का अनूठा मंच बनाती है।कांग्रेस के दौरान प्लेनरी सेशन, थीमैटिक सिम्पोज़िया, लीड लेक्चर, पोस्टर प्रस्तुति, प्रदर्शनी तथा युवा वैज्ञानिक एवं छात्र सम्मेलन के आयोजन की भी व्यवस्था रहेगी।
भारत जलवायु-स्मार्ट, लचीली और सतत कृषि प्रणालियों के वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभर रहा है।कांग्रेस में सरकार के विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़ी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं —
• राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (NMSA)
• प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)
• मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
• पीएम–प्रणाम (Mother Earth कार्यक्रम)
• डिजिटल कृषि मिशन (DAM)
• प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन
• पीएम-किसान
कांग्रेस में कार्बन–न्यूट्रल कृषि, इको–न्यूट्रिशन, पुनर्योजी कृषि, डिजिटल कृषि प्रणालियाँ, किसान–नेतृत्व वाली नवाचार श्रृंखला, कृषि शिक्षा कार्यक्रम आदि विषयों पर भी चर्चा होगी।