Kamla Pasand Family News: बहू दीप्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अब मुझे भरोसा नहीं!

Wed 26-Nov-2025,06:45 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Kamla Pasand Family News: बहू दीप्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अब मुझे भरोसा नहीं!
  • कमला पसंद पान मसाला समूह से जुड़े परिवार में आत्महत्या की घटना, मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और उकसावे के आरोप लगाए।

  • वसंत विहार पुलिस को सुसाइड नोट जैसे दस्तावेज मिले, जिनमें भावनात्मक टूटन और भरोसा खत्म होने के संकेत, पर किसी का नाम नहीं दर्ज।

  • 14 वर्षीय बेटे और वैवाहिक तनाव को लेकर परिवार और पुलिस दोनों कई महत्वपूर्ण कोणों से जांच कर रहे हैं, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार।

Delhi / New Delhi :

दिल्ली, दिल्ली के वसंत विहार इलाके से देशभर को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। कमला पसंद और राजश्री पान मसाला समूह से जुड़े मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम आत्महत्या कर ली। उनका शव घर के एक कमरे में चुन्नी से लटका मिला।
घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक निजी डायरी और कुछ पन्ने मिले, जिन्हें प्रारंभिक तौर पर सुसाइड नोट माना जा रहा है। हालांकि इन पन्नों में किसी का नाम नहीं है, लेकिन दीप्ति ने रिश्तों में “भरोसे के खत्म होने” और “अकेलेपन” का उल्लेख किया है।

परिवार के गंभीर आरोप

मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का दावा है कि दीप्ति कई महीनों से मानसिक तनाव झेल रही थी और उसकी स्थिति को लेकर ससुराल पक्ष संवेदनशील नहीं था। परिजनों ने लिखित शिकायत में कहा है कि दीप्ति को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित किया गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में कोई प्रत्यक्ष नाम नहीं मिलने से जांच को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है।

2010 में हुई शादी, 14 साल का बेटा

दीप्ति की शादी वर्ष 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। उनका 14 वर्षीय बेटा इस घटना के बाद सदमे में है।
जानकारी के अनुसार, हरप्रीत की दूसरी शादी भी हुई है और उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री बताई जाती है। सूत्रों का मानना है कि पारिवारिक तनाव और वैवाहिक असहमति दीप्ति की मानसिक स्थिति के केंद्र में थे।

कमला पसंद समूह का बड़ा नेटवर्क

कमला पसंद और राजश्री समूह देश के सबसे बड़े पान मसाला कारोबार में शामिल हैं। इसकी शुरुआत कानपुर में हुई थी और आज यह कई राज्यों में फैला अनेक हजार करोड़ के कारोबार वाला व्यापारिक साम्राज्य है।
इस घटना के बाद व्यापार जगत और कंपनी के नेटवर्क में भी चिंता और हड़कंप फैल गया है।

जांच जारी, कई सवाल अनुत्तरित

वसंत विहार पुलिस ने घटनास्थल से सबूत एकत्रित कर लिए हैं और फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।
मुख्य सवाल यह है कि क्या यह कदम दीप्ति ने अकेले उठाया या इसके पीछे लगातार मानसिक उत्पीड़न था?
जांच अधिकारी का कहना है कि-

"सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। परिवार की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है।"