लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा: शारदा नहर में गिरी कार, बहराइच के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
शादी से लौटते समय अनियंत्रित कार के शारदा नहर में गिरने से बहराइच के पाँच लोगों की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल। अंधेरा, बहाव तेज होने और कार के लॉक गेट के कारण देर से निकाले गए शव, ग्रामीणों ने नाव–टॉर्च से चलाया रेस्क्यू।
लखीमपुर खीरी में शादी से लौटते समय ऑल्टो कार शारदा नहर में गिरने से बहराइच के पाँच लोगों की मौत, चालक घायल। पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू की, चालक के होश में आने पर हादसे के असल कारणों की पूछताछ की जाएगी।
लखीमपुर खीरी/ उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बहराइच जिले के पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक शादी समारोह से लौट रहे थे जब उनकी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर ढखेरवा–गिरजापुरी हाईवे के पास शारदा नहर में जा गिरी। कार में कुल छह लोग सवार थे। हादसा रात करीब 1 बजे हुआ और अंधेरे व पानी के तेज बहाव के चलते बचाव कार्य बेहद कठिन रहा।
घटना कैसे हुई?
प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि या तो तेज रफ्तार या चालक को नींद आने से नियंत्रण खो गया। कार सीधे नहर के गहरे हिस्से में गिर गई। कार के गेट लॉक होने के कारण यात्री बाहर नहीं निकल सके और पानी भरने से उनकी मृत्यु हो गई।
मृतकों का विवरण
1. जितेंद्र (23) पुत्र विपिन बिहारी, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
2. घनश्याम (25) पुत्र बल्लू, निवासी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
3. लालजी (45) पुत्र मेवा लाल, निवासी सीशियन पुरवा, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
4. अजीमुल्ला (45) पुत्र अज्ञात, निवासी गिरजापुरी, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
5. सुरेंद्र (50) पुत्र विशुसोखा, निवासी रामवृक्ष पूरवा, थाना सुजौली, जनपद बहराइच
ये सभी मृतक बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के घाघरा बैराज क्षेत्र के निवासी थे। और शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, ग्रामीणों और पुलिस ने रातभर टॉर्च और नाव की मदद से खोज अभियान चलाया।
एकमात्र जीवित बचा चालक
चालक बबलू पुत्र राजेश को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसके बयान के बाद हादसे के वास्तविक कारणों पर अंतिम रिपोर्ट बनाएगी।
बचाव और जांच
पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नहर पर बैरिकेडिंग न होना भी बड़ा कारण हो सकता है। यह हादसा पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छोड़ गया है।