Gautam Gambhir After India’s Test Defeat : द. अफ्रीका से 2-0 हार पर गौतम गंभीर पर बढ़ी आलोचना, पूर्व क्रिकेटरों ने जताई नाराज़गी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 की हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने चयन नीति, टीम संतुलन और मानसिक तैयारी पर गंभीर सवाल उठाए।
दिनेश कार्तिक और इरफ़ान पठान ने भारतीय बल्लेबाज़ी को कमजोर बताया, वहीं गवास्कर और अश्विन ने कोच गौतम गंभीर का बचाव किया।
नई दिल्ली / दक्षिण अफ़्रीका के हाथों शर्मनाक 2-0 की टेस्ट सिरीज़ हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर सवालों की बौछार हो गई है। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी महज़ 140 रनों पर सिमट गई और टीम 408 रनों के बड़े अंतर से हारी। इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीका ने 25 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर टेस्ट सिरीज़ में जीत दर्ज की, जिसने आलोचकों की आवाज़ को और तेज़ कर दिया।
पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और इरफ़ान पठान ने टीम की रणनीति और तैयारी को “गंभीर रूप से निराशाजनक” बताते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज़ी मानसिक रूप से टिक ही नहीं सकी। दोनों ने माना कि घरेलू परिस्थितियों में इस तरह का प्रदर्शन टीम की योजनाओं पर सवाल उठाता है। हालांकि, सुनील गवास्कर और आर. अश्विन गंभीर के समर्थन में उतर आए। गवास्कर ने कहा कि “सिर्फ कोच को दोष देना आसान है, लेकिन जिम्मेदारी पूरी टीम की होती है।” अश्विन ने भी कहा कि गंभीर तकनीकी और मानसिक मजबूती पर जोर दे रहे हैं, जिसके नतीजे आने में समय लगेगा।
पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने चयन नीति पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में ऑलराउंडरों की भरमार ने विशेषज्ञ खिलाड़ियों की जगह कम कर दी है, जिससे संतुलन बिगड़ रहा है। प्रसाद ने पूछा कि “क्या हम वाकई सही खिलाड़ियों को सही प्रारूप के लिए चुन रहे हैं?”
यह भारतीय टीम का एक साल में दूसरा बड़ा व्हाइटवॉश है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने पिछले वर्ष भारत को 0-3 से हराया था — वह न्यूज़ीलैंड जिसने 36 साल में भारत में एक भी टेस्ट नहीं जीता था। यही नहीं, उसी कीवी टीम को हाल ही में श्रीलंका ने 2-0 से मात दी, जिससे भारतीय टीम की गिरती टेस्ट प्रतिष्ठा एक बार फिर सुर्खियों में है। अब सवाल यह है कि क्या गंभीर और टीम मैनेजमेंट इस हार को सुधार का आधार बनाकर टेस्ट क्रिकेट में भारत की खोई प्रतिष्ठा वापस ला सकेंगे।