UP PCS 2025 पीसीएस प्री परिणाम जारी -11,727 कैंडिडेट हुए मेंस के लिए चयनित

Tue 02-Dec-2025,12:55 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

UP PCS 2025 पीसीएस प्री परिणाम जारी -11,727 कैंडिडेट हुए मेंस के लिए चयनित
  • यूपीपीएससी ने 920 पदों के लिए 2025 PCS/ACF-RFO प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया; 11,727 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट।

Uttar Pradesh / Prayagraj (Allahabad) :

प्रयागराज/ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को पीसीएस तथा एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 920 पदों (814 PCS + 106 ACF/RFO) के लिए आयोजित इस परीक्षा में, प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को हुई थी।

इस बार 6,26,387 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 2,65,270 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। आयोग ने कुल 11,727 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए सफल घोषित किया है। सफल अभ्यर्थियों की नंबर सूची आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर PDF रूप में उपलब्ध है। मुख्य परीक्षा की तिथि, परीक्षा केंद्रों और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत सूचना जल्द जारी की जाएगी।

  • यूपीपीएससी ने 920 पदों के लिए आयोजित 2025 पीसीएस/एसीएफ-आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर 11,727 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया।

  • इस बार आवेदनकर्ताओं की संख्या 6,26,387 रही, जिसमें 2,65,270 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी- लगभग 11,727 ने क्वालिफाई किया।

  • सफल संयुक्त अभ्यर्थी अपनी रोल-नंबर सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं; मुख्य परीक्षा की तिथि जल्द घोषित होगी।