कमर्शियल LPG सिलेंडर 10 रुपये सस्ता, 1 दिसंबर से लागू नई दरें; घरेलू उपभोक्ता अभी इंतजार में

Mon 01-Dec-2025,07:24 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कमर्शियल LPG सिलेंडर 10 रुपये सस्ता, 1 दिसंबर से लागू नई दरें; घरेलू उपभोक्ता अभी इंतजार में
  • भारत में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटे, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और उद्योगों की गैस उपयोग लागत में राहत मिली।

  • घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को अभी भी राहत का इंतजार बना हुआ है।
     

  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में नई कीमतें 1 दिसंबर 2025 से लागू हो गईं, जिससे व्यवसायिक क्षेत्र को लाभ मिला।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली / 1 दिसंबर 2025 से आम लोगों और खास तौर पर छोटे–बड़े व्यवसायों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 10 रुपये की कटौती कर दी है। इस राहत के बाद देश के कई बड़े शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें अब पहले से कम हो गई हैं। हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है।

किस शहर में कितनी हुई कीमत?

• दिल्ली – 1590.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये
• मुंबई – 1542 रुपये से घटकर 1532 रुपये
• कोलकाता – 1694 रुपये से घटकर 1684 रुपये
• चेन्नई – 1750 रुपये से घटकर 1740 रुपये

यह कटौती उन व्यवसायों के लिए बड़ी राहत है जो होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और कैटरिंग जैसे क्षेत्रों में काम करते हैं, जहाँ कमर्शियल सिलेंडर की खपत अधिक होती है।

तेल कंपनियों के अनुसार यह मूल्य समायोजन अंतरराष्ट्रीय बाजार में LPG की कीमतों में हल्की कमी आने और आयात लागत घटने की वजह से किया गया है। वहीं घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें स्थिर रखी गई हैं, जो सरकार की सब्सिडी और वितरण नीति से जुड़े कारणों पर निर्भर करती हैं।

घरेलू उपभोक्ताओं को इंतजार

कई महीनों से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आम लोग उम्मीद कर रहे थे कि इस बार घरेलू गैस भी सस्ती हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतें और नीचे आती हैं तो आने वाले महीनों में घरेलू सिलेंडर पर भी राहत मिल सकती है।

व्यवसायिक क्षेत्र को राहत

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम होने से फूड इंडस्ट्री की लागत पर सीधा असर पड़ेगा। कई रेस्टोरेंट मालिकों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि यह कदम महंगाई के दबाव को थोड़ा कम करेगा।