नागपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध ABVP का हल्ला बोल - वर्धा में 6 कों कॉलेज बंद आंदोलन

Tue 04-Nov-2025,06:23 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नागपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध ABVP का हल्ला बोल - वर्धा में 6 कों कॉलेज बंद आंदोलन ABVP Wardha college bandh
  • RTMNU प्रशासन की अकादमिक विफलताओं के विरोध में वर्धा में ABVP का कॉलेज बंद आंदोलन.

  • प्रवेश, परीक्षा, परिणाम और छात्र सुविधाओं में भारी अनियमितताओं के खिलाफ मोर्चा.

  • 13 नवंबर को विश्वविद्यालय स्तरीय विरोध प्रदर्शन की तैयारी तेज.

Maharashtra / Wardha :

Wardha / राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) के प्रशासन की अकादमिक विफलता और शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने में असफलता के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आगामी 6 तारीख को वर्धा जिले में कॉलेज बंद आंदोलन की घोषणा की है. पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय के कामकाज में लापरवाही, निष्क्रियता और छात्रों के मुद्दों पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गंभीरता से ध्यान न देकर छात्रों के भविष्य के साथ खेलने का काम किया जा रहा है. इस लापरवाह रवैये के कारण हजारों छात्रों का शैक्षणिक जीवन अंधकार में जा रहा है. ​अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) समय-समय पर इन समस्याओं को लेकर लगातार आवाज़ उठाती रही है. छात्र हित के लिए ज्ञापन देने से लेकर आंदोलन करने तक परिषद ने सभी स्तरों पर प्रयास किए, फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा यह सोचने में देरी करता है कि छात्रों के लिए क्या आसान होगा या छात्र-केंद्रित विचार कैसे हों. इस लापरवाह और बेपरवाह रवैये के कारण हजारों छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. 

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु हैं प्रवेश, परीक्षा, परिणाम, पाठ्यक्रम और पदभर्ती लेकिन इस विश्वविद्यालय की वास्तविक स्थिति को देखें तो जो प्रवेश प्रक्रिया जुलाई-अगस्त में पूरी हो जानी चाहिए, वह लंबी खींचते हुए सितंबर तक पूरी नहीं हो पाती है. परीक्षा के समय हॉल टिकट की समस्या हो या परीक्षा केंद्रों पर असुविधा, इससे परीक्षा की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है. आज छात्रों को ऐसी कितनी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और उसके बाद जब परिणाम का समय आता है, तब भी विश्वविद्यालय प्रशासन परिणाम को समय पर घोषित करने या सही घोषित करने में विफल रहता है.

​छात्र-केंद्रित इन सभी महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आने वाले 13 नवंबर कों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विदर्भ प्रांत विश्वविद्यालय प्रशासन के भ्रष्ट कामकाज के खिलाफ विश्वविद्यालय स्तरीय मोर्चा निकालेगा. इस मोर्चे में मुख्य रूप से प्रवेश, परीक्षा, परिणाम, पाठ्यक्रम, पदभर्ती, छात्रवृत्ति, छात्रावास, NEP का क्रियान्वयन और अत्यंत महत्वपूर्ण छात्र संघ चुनाव शामिल हैं, जिनके होने से छात्रों का नेतृत्व बाहर आता है और हर छात्र कैम्पस में आने के लिए उत्सुक रहता है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्धा नगर इकाई ने स्पष्ट किया है कि 6 तारीख को वर्धा के कॉलेजों तालाबंद किया जाएगा. इस आंदोलन के माध्यम से प्रशासन को कड़ा संदेश दिया जाएगा कि छात्रों के धैर्य की सीमा टूट चुकी है.