डिजिटल जांच क्षमता बढ़ाने को सेबी और एनएफएसयू में अहम साझेदारी

Tue 25-Nov-2025,05:24 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

डिजिटल जांच क्षमता बढ़ाने को सेबी और एनएफएसयू में अहम साझेदारी ICAI Strengthens The Fight Against Financial Fraud Through Strategic National Collaborations
  • सेबी और NFSU की साझेदारी डिजिटल फॉरेंसिक और साइबर सुरक्षा क्षमताओं को आधुनिक तकनीकों के साथ मजबूत करेगी।

  • MoU से सेबी अधिकारियों को फॉरेंसिक अकाउंटिंग, डिजिटल जांच और उन्नत डेटा एनालिटिक्स में विशेष प्रशिक्षण मिलेगा।

     

  • समझौते के तहत साइबर सुरक्षा और डिजिटल फॉरेंसिक लैब स्थापित करने में NFSU तकनीकी सलाह और विशेषज्ञता प्रदान करेगा।

Delhi / Central Delhi :

सुरक्षा / भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने डिजिटल फॉरेंसिक और साइबर जांच क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (NFSU) के साथ मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य सेबी के पास उपलब्ध जांच संसाधनों को आधुनिक तकनीक से लैस करना और उसके अधिकारियों को डिजिटल फॉरेंसिक, फॉरेंसिक अकाउंटिंग तथा साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करना है।

सेबी के अनुसार, पूंजी बाजारों में डिजिटल धोखाधड़ी, डेटा टैंपरिंग और साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जांच तंत्र का मजबूत होना बेहद जरूरी हो गया था। NFSU के सहयोग से अब सेबी अत्याधुनिक डिजिटल फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं, अत्याधुनिक डेटा विश्लेषण तकनीकों और विशेषज्ञ प्रशिक्षण तक बेहतर पहुंच प्राप्त कर सकेगा।

साझेदारी के तहत NFSU सेबी को साइबर सुरक्षा, डिजिटल एविडेंस हैंडलिंग, ब्लॉकचेन आधारित ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग, एआई-आधारित डेटा विश्लेषण और अन्य उन्नत क्षेत्रों में परामर्श व शोध समर्थन भी प्रदान करेगा। दोनों संस्थानों का मानना है कि यह सहयोग बाजार में पारदर्शिता बढ़ाने और धोखाधड़ी रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बदलते डिजिटल वित्तीय परिदृश्य में यह कदम भारत के बाजार नियमन तंत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।