गंभीर के बचाव में उतरे सुरेश रैना, कहा-हार के ज़िम्मेदार खिलाड़ी, कोच नहीं
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
सुरेश रैना ने कहा—भारत की टेस्ट हारों के लिए कोच गौतम गंभीर नहीं, खिलाड़ी जिम्मेदार हैं।
रैना ने कहा कि सफेद गेंद क्रिकेट में गंभीर ने टीम को ICC और एशिया कप जीत दिलाई है।
रैना के अनुसार खिलाड़ियों को शॉट चयन, अनुशासन और जिम्मेदारी पर ध्यान देकर टीम को पटरी पर लाना होगा।
क्रिकेट / भारत की टेस्ट क्रिकेट में लगातार गिरती प्रदर्शन ग्राफ के बीच राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर उठ रहे सवालों ने क्रिकेट जगत में बहस को तेज कर दिया है। लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना गंभीर के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। रैना का साफ कहना है कि भारत की हार के लिए कोच नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। टीम इंडिया पिछले एक साल में घरेलू टेस्ट सीरीज़ में बेहद कमजोर प्रदर्शन कर चुकी है। सबसे पहले पिछले साल न्यूज़ीलैंड ने भारत को उनके घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया, और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत सीरीज़ हार के कगार पर खड़ा है। इन नतीजों के बाद क्रिकेट जगत में सवाल उठे कि क्या गंभीर की रणनीति विफल हो रही है?
लेकिन सुरेश रैना ने इन सभी सवालों को गलत ठहराया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा "गौतम भाई ने टीम के लिए बहुत मेहनत की है। खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें दोष देना गलत है। खिलाड़ी ही जिम्मेदारी लें और अपनी गलतियों को सुधारें।" रैना ने हालिया सफलताओं का उल्लेख करते हुए गंभीर के काम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सफेद गेंद क्रिकेट में टीम इंडिया गंभीर के मार्गदर्शन में शानदार खेल दिखा चुकी है, जिसमें एशिया कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत भी शामिल है।
रैना ने यह भी कहा कि सुरेश रैना का बयान निश्चित ही गंभीर के लिए बड़ा समर्थन है और साथ ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक स्पष्ट संदेश भी: हार का बोझ सिर्फ कोच नहीं, खिलाड़ियों को भी उठाना होगा।