2027 तक 250 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाएगी महिंद्रा, EV मिशन तेज
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन ढांचे को मजबूत करने के लिए एक बड़े कदम की घोषणा
महिंद्रा 2027 तक हाईवे और प्रमुख रूटों पर 250 अल्ट्रा-फास्ट EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
हर स्टेशन पर 180 kW की क्षमता वाले चार्जिंग पॉइंट्स होंगे, कुल 1,000 चार्जिंग यूनिट तैयार होंगी।
होस्कोटे और मुरथल में पहले दो Charge IN स्टेशन शुरू, लंबी दूरी EV यात्राओं को मिलेगा लाभ।
व्यवसाय / महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को भारत में इलेक्ट्रिक वाहन ढांचे को मजबूत करने के लिए एक बड़े कदम की घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी वर्ष 2027 के अंत तक 250 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। प्रत्येक स्टेशन में 180 kW की हाई-कैपेसिटी चार्जिंग सुविधा होगी, जो लंबी दूरी की ईवी यात्रा को और सुगम बनाएगी। कंपनी के अनुसार, इन 250 स्टेशनों में कुल 1,000 चार्जिंग पॉइंट्स होंगे, जो सरकार की सार्वजनिक EV चार्जिंग नेटवर्क को विस्तार देने की प्राथमिकता के अनुरूप है।
महिंद्रा ने बताया कि शुरूआती चरण के तहत पहले दो Charge IN स्टेशन कर्नाटक के होस्कोटे (NH-75) और हरियाणा के मुरथल (NH-44) पर पहले ही शुरू किए जा चुके हैं। यह स्टेशन रणनीतिक हाईवे लोकेशंस पर स्थापित किए गए हैं, ताकि EV उपयोगकर्ताओं को लंबी यात्रा के दौरान निर्बाध चार्जिंग उपलब्ध हो सके।
कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक SUV और हाई-रेंज EV की मांग तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार भारतीय EV इकोसिस्टम के लिए अहम साबित होगा। महिंद्रा इस पहल को “ग्रीन मोबिलिटी मिशन” का हिस्सा मानते हुए इसे सार्वजनिक-निजी साझेदारी के साथ मजबूत करने की योजना भी बना रही है।