नवापारा राजिम पुल हादसा: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर घायल

Tue 25-Nov-2025,05:10 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नवापारा राजिम पुल हादसा: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर घायल तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की
  • नवापारा राजिम पुल पर ट्रक-बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

  • पुलिस ने ट्रक जब्त किया, चालक की तलाश जारी

  • हादसे से पुल पर जाम, लोगों में दहशत और आक्रोश

Chhattisgarh / Raipur :

CG Accident​/ रविवार शाम नवापारा राजिम पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम भोथली निवासी गैंद सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी ड्रोन ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गैंद सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाद में घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया।

दोनों युवक राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम कोमा में आयोजित एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे नवापारा से राजिम की ओर पुल पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची और पुल पर लगे जाम को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है तथा ट्रक को थाने में जब्त किया गया है। मामले की जांच जारी है।