Rath Marriage Loot Viral Video | राठ सामूहिक विवाह में लूट: FIR दर्ज, जांच जारी

Thu 27-Nov-2025,11:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Rath Government Program Disturbance | Rath Wedding Food Loot | Rath Viral Wedding Video News
  • राठ सामूहिक विवाह में खाने-पीने की चीज़ों की लूट का मामला.

  • FIR दर्ज, अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी.

  • वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन.

Uttar Pradesh / Rath :

Raath / राठ में 25 नवंबर को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में खाने-पीने की चीज़ों की लूट का वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज की गई। सहायक विकास अधिकारी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ राठ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। बाराती जलपान काउंटर से चिप्स, चाउमीन और आलू बंडा चोरी किए जाने के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने प्रशासन में खलबली मचा दी। अधिकारियों ने दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। घटना में एक बच्चा भी झुलस गया था।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लूट का मामला
25 नवंबर को राठ स्थित बीएनवी इंटर कालेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 403 जोड़ों की शादियां संपन्न हुईं। कार्यक्रम के दौरान बाराती जलपान काउंटर पर चाउमीन, चिप्स और आलू बंडा जैसी खाने-पीने की चीज़ों की लूट मच गई। घटना के दौरान एक मासूम बच्चा गर्म चाय की चपेट में आकर झुलस गया। कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई।

FIR दर्ज और आरोप
सहायक विकास अधिकारी मोहित कुमार की तहरीर पर राठ कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। आरोप में सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकार की छवि खराब करने की बातें शामिल हैं। राठ कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि धारा 121 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।

सोशल मीडिया और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और समाज कल्याण विभाग में खलबली मच गई। निदेशक समाज कल्याण विभाग ने भी इस घटना की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से तलब की। रिपोर्ट में यह बताया गया कि कार्यक्रम के समापन के बाद बचे हुए खाने-पीने के सामान की पैकिंग के दौरान कुछ लोगों ने चिप्स के पैकेट उठाने का प्रयास किया। हालांकि, आयोजकों और अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया।

अधिकारियों का आश्वासन और कार्रवाई
मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब वायरल वीडियो में शामिल सभी लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता से समीक्षा की है और सुनिश्चित किया है कि भविष्य में ऐसे मामले नहीं हों। घटना ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सुरक्षा और आयोजन की व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित किया है।