रणजी ट्रॉफी 2025: मयंक वर्मा का नाबाद शतक, छत्तीसगढ़ ने पुडुचेरी को 10 विकेट से हराया

Thu 13-Nov-2025,01:32 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रणजी ट्रॉफी 2025: मयंक वर्मा का नाबाद शतक, छत्तीसगढ़ ने पुडुचेरी को 10 विकेट से हराया मयंक वर्मा के नाबाद शतक से छत्तीसगढ़ की रणजी ट्रॉफी में पहली जीत, पुडुचेरी पर शानदार 10 विकेट की विजय
  • मयंक वर्मा का नाबाद 121 रन, बने प्लेयर ऑफ द मैच

  • छत्तीसगढ़ ने पुडुचेरी को 10 विकेट से हराया

  • रवि किरण और आदित्य सरवटे की घातक गेंदबाजी

Chhattisgarh / Raipur :

छत्तीसगढ़/ बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी (BCCI Ranji Trophy Cricket) के ग्रुप डी के चौथा मैच छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के बीच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच के आखिरी दिन 11 नवंबर को मेजबान छत्तीसगढ़ ने मयंक वर्मा (नाबाद 121) की शतकीय पारी के बदौलत पुडुचेरी को 10 विकेट से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की यह पहली जीत है। पहला शतक (Century) जड़ने पर मयंक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मेजबान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ने पहली पारी में मयंक वर्मा के नाबाद 121 रन की पारी की बदौलत 377 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। संजीत देसाई ने 69 रन और आयुष पांडे ने 45 रन की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पुडुचेरी (Puducherry) का पहली पारी को मेजबान गेेंदबाजों ने 205 रन पर रोक दिया और अपनी टीम को 172 रन की अहम बढ़त दिला दी। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज (Bowler) रवि किरण ने 3 विकेट और अजय मंडल, आशीष चौहान व आदित्य सरवटे ने 2-2 विकेट झटके।  

पहली पारी में 172 रन से पिछड़ने के बाद पुडुचेरी फॉलोऑन (Follow On) खेलने उतरी। छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी मेहमान टीम को खुलकर खेलने नहीं दिया। इस कारण पुडुचेरी की टीम दूसरी पारी में 175 रन ही बना सकी और मेजबान टीम के सामने मात्र 4 रन का लक्ष्य रखा। छत्तीसगढ़ के आदित्य सरवटे ने 4 विकेट, आशीष चौहान व मयंक यादव ने 2-2 विकेट (Wicket) झटके। छत्तीसगढ़ ने 4 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। आयुष पांडे ने विजयी चौका लगाया।