बिल्हौर में छात्र पर जानलेवा हमला—मंधना से लौटते समय 15 हमलावरों ने किया चाकू से वार

Tue 18-Nov-2025,04:28 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बिल्हौर में छात्र पर जानलेवा हमला—मंधना से लौटते समय 15 हमलावरों ने किया चाकू से वार स्कूल से घर लौटते समय छात्र पर हमला, पुलिस ने दर्ज की FIR—इलाके में दहशत
  • मंधना से लौटते हुए छात्र पर 15 हमलावरों का चाकू से हमला

  • गंभीर रूप से घायल छात्र की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

  • आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय

Uttar Pradesh / Kanpur :

Kanpur/ बिल्हौर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंधना स्थित बीपीएमजी इंटर कॉलेज से घर लौट रहे एक छात्र पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, सहज्योरा गांव निवासी पुनीत पाल, पुत्र पिंटू पाल, सोमवार दोपहर स्कूल से पढ़कर अपने मित्र नमन तिवारी के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था। जैसे ही दोनों पचोर गांव के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहीं छह बाइकों पर सवार लगभग 14–15 युवकों ने अचानक पुनीत पर हमला बोल दिया।

हमलावरों ने पुनीत के चेहरे और हाथों पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुनीत के लहूलुहान अवस्था में सड़क पर गिरने की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, छात्र के शरीर पर कई गहरे घाव पाए गए हैं, हालांकि उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

घटना के बाद छात्र ने थाने में तहरीर देकर पूरे मामले की शिकायत की है। थानाध्यक्ष आशीष चौबे का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके।

इस सनसनीखेज हमले ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।